पाँच दिवसीय निशुल्क नेत्र जाँच एवं परामर्श शिविर मे तिसरे दिन भी सैकड़ो मरीज़ा ने उठाया लाभ - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Oct 12, 2022

पाँच दिवसीय निशुल्क नेत्र जाँच एवं परामर्श शिविर मे तिसरे दिन भी सैकड़ो मरीज़ा ने उठाया लाभ

करैली साठ फिट रोड मे नाज़ हास्पिटल की आँख के अस्पताल की यूनिट मे उद्धघाटन के उपरान्त लगे पाँच दिवसीय निशुल्क जाँच एवं परामर्श शिविर के तीसरे दिन भी आँखों की जाँच हेतु बड़ी संख्या मे लोग पहुँचे जहाँ डॉ अभिषेक कनौजिया नेत्र विशेषज्ञ ने उच्चकृत मशीनों द्वारा बारीकी से आँखो की जाँच एव परामर्श के साथ आँखों की ऐक्सरसाइज और दवाओं से सम्बन्धित परामर्श दिया।ज़रुरतमन्द मरीज़ो को सबसे कम दाम मे चश्मा भी बनाने का आश्वासन देते हुए मौसमी बिमारी मे आँखों को फिटकरी के कुनकुने पानी से सेंकने और आँखों की बराबर सफाई रखने की बात कही।आँखों के गम्भीर मरीज़ो जिनके रेटिना मे दिक्क़त थी उनहे वरिषठ रेटिना विशेषज्ञ डॉ स्वर्णनिमा सक्सेना ने परिक्षण करते हुए जाँच कर मौसमी बिमारी मे आँखों की देख भाल बेहतर ढ़ंग से करने की सलाह दी।इस मौक़े नाज़ मैनेजमेन्ट ग्रुप के संचालक डॉ अमित यादव ,डॉ जमशेद अली ,नाज़ इन्सिटीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साईन्सेज़ व आँख के अस्पताल के मैनेजर सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,पैथोलॉजी डिपार्टमेंट के संचालक परवेज़ ,शिवम यादव ,शाज़िया सलीम , अजमल आदि मरीज़ो के सहयोग मे तत्पर रहे।अस्करी ने बताया की अभी निशुल्क जाँच शिविर दो दिन ब्रहस्पतिवार और शुक्रवार तक प्राताः 10 से दिन मे 2 बजे तक जारी रहेगा।जो भी आँखों के मरीज़ हैं वह इस अवसर का लाभ उठाने को आई हास्पिटल मे आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें।
 #prayagraj_official #prayagrajcity #Prayagraj #lucknow #Lucknow #kaushambi #कौशांबी #prayagrajnews #Kaushambi #प्रयागराज #prayagraj

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages