24 साल से कैद मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत गाजीपुर मऊ बांदा प्रयागराज में धारा 144 लागू प्रदेश में हाई अलर्ट - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Mar 29, 2024

24 साल से कैद मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत गाजीपुर मऊ बांदा प्रयागराज में धारा 144 लागू प्रदेश में हाई अलर्ट

बांदा ब्यूरो:-बीते कई दिनों से बीमार चल रहे माफिया बाहुबली मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई यह खबर जैसे ही पूरे प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से आम जनों को हुई लोग हैरान हो और चर्चाएं जारी है कि इस बात का अंदेशा पहले ही हो गया था जब खुद मुख्तार अंसारी ने अपने वकील के माध्यम से अदालत में एक दरखास्त दी थी कि मुझे खाने में धीमा जहर दिया जा रहा है। अब जबकि बांदा मेडिकल कॉलेज ने बुलेटिन जारी कर मुख्तार अंसारी की मौत का औपचारिक रूप से घोषणा कर दी है ऐसे में गाजीपुर व मऊ में उनके शुभचिंतकों में मायूसी की लहर दौड़ गई है। उत्तर प्रदेश शासन गाजीपुर मऊ बांदा प्रयागराज में धारा 144 लागू कर दी गई है इसके अलावा पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट कर दिया गया है और शरारती तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखना का आदेश जारी कर दिया गया है फिलहाल मुख्तार के मौत की खबर मिलते ही मऊ में उनके निवास पर समर्थकों की भारी भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई है। बताया गया है कि मुख्तार बीमारी के दौरान भी रोज़ा रखना नहीं छोड़े थे रोज़ा खोलने के बाद 
बताया गया है कि मुख्तार जेल में बेहोश होकर गिर गए थे जिन्हें मेडिकल कॉलेज लाकर 14 घंटे आईसीयू में रखकर इलाज किया गया जहां 9 डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में लगी हुई थी। गौरतलब है कि
 है कि मुख्तार अंसारी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर अपने खाने में स्लो प्वाइजन देने का आरोप लगाया था। प्रदेश के कई संवेदनशील जिलों में पुलिस ने फ्लैग मार्च करना शुरू कर दिया है सीएम योगी आदित्यनाथ ने समस्त जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिया है कि कहीं भी किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न होने पाए और अगर कोई शरारती तत्व कोई हरकत करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। प्रदेश में मुख्तार की मौत के बाद जगह-जगह जमघट लगाकर लोग यह चर्चा करने लगे हैं कि आखिरकार रमजान के महीने में ही मुख्तार की मौत भी हो गई इससे पूर्व रमजान के महीने में ही 15 अप्रैल 23 रमजान को अतीक अहमद को हिरासत में हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया था और अब मुख्तार अंसारी का भी अस्पताल में बीमार होना अपने आप में संदेह पैदा होना लाजमी? मऊ गाजीपुर में उनके समर्थकों में अल्पसंख्यक समुदाय से अधिक बहुतसंख्यक समुदाय के लोग हैं जो मुख्तार के निवास स्थान पर भारी संख्या में पहुंच गए हैं उनके घर के आसपास चीख पुकार सिसकियां की आवाज सुनाई दे रही है जिला प्रशासन के बड़े अफसर वहां पहुंच गए हैं और उन्होंने स्थानी लोगों से अपने-अपने घर जाने की अपील की है और कहा है जैसे ही मुख्तार जी को यहां लाया जाएगा आपको अवगत करा दिया जाएगा ऐसा उनके करीबियों ने बताया है। मुख्तार की मौत की खबर सुनने के बाद मायूस है। मुख्तार के परिवार के लोग बांदा के लिए निकल चुके हैं माना जा रहा है कि वह 2:00 बजे रात तक बांदा पहुंच जाएंगे और परिवार जनों के आने के बाद ही उनके सामने पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू होगी। देश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने मुख्तार की मौत की न्यायिक जांच की मांग की है और कहा कि जब मुख्तार ने पहले ही जेल में धीमा जहर देने का आरोप लगाया था फिर उस पर क्यों नहीं गौर किया गया? कांग्रेस ने कहा है कि क्या जेल में स्लो प्वाइजन देने का प्रावधान है? कांग्रेस ने कहा कि मुख्तार की मौत उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान है? राजद के तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्तार के आप को गंभीरता से नहीं लिया गया यह बहुत बड़ा दुखद है इस सरकार की जवाब देही है इससे पूर्व हिरासत में अतीक अहमद को गोलियों से भूज दिया जाता है उस पर भी कुछ नहीं हुआ? #MukhtarAnsari #prayagrajallahabad #maui #ghazipurcity #kareli #varanasi #luckhnow #Ateeq #abbasansari #AfzalAnsari #mukhtarmurder

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages