#प्रयागराज: पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम की शान में गुस्ताखी करने वाली भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ आक्रोश अब सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं अरब मुल्कों में भी बढ़ता जा रहा है जिसे देख भाजपा हाईकमान ने नूपुर को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया बावजूद इसके मामला अभी थमा नहीं मुसलमानों का कहना है कि ऐसी महिला नेत्री को जेल भेजना अत्यंत आवश्यक है इन दिनों जानकारी मिल रही की खाड़ी के कई देशों में भारतीय सामानों का बहिष्कार शुरू हो गया है आक्रोश इतना बढ़ गया है कि अरब मुल्कों में कई जगह कूड़ा घरों में रखें कूड़े के डिब्बों पर अब तक के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री के रूप में प्रसिद्धि पा चुके पीएम मोदी की तस्वीर बनाई गई है जिसे लोग सोशल मीडिया पर बड़े गर्व से दिखा रहे हैं कि देखिए कैसे विरोध बढ़ता जा रहा है विदेशों में और भारत सरकार है कि उस महिला के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के बजाय सिर्फ पार्टी से निष्कासन कर औपचारिकताएं पूरी कर ली। यकीनन भारत ही नहीं पूरी दुनिया के मुसलमानों को भाजपा महिला नेत्री द्वारा दिए गए बयान से तकलीफ हुई है भारतीय तथा उत्तर प्रदेश हुकूमत को चाहिए कि बिना विलंब किए महिला नेत्री के खिलाफ प्राथमिकी भावनाओं को भड़काने की लिखवा कर उन्हें सलाखों में भेजें लेकिन जिस तरह से अरब मुल्कों में हमारे प्रधानमंत्री की फोटो कूड़ो के डिब्बों में लगाकर विरोध दर्ज कराया जा रहा है इसे भी किसी भी लिहाज से जायज नहीं ठहराया जा सकता..? वह भी उस मुल्क में जहां इस्लामी हुकूमत हो..? उस मजहब के मानने वाले जिसके पैगंबर अपने दुश्मनों को मोहब्बत से पेश आते थे उस पैगंबर जिनके ऊपर हर रोज कूड़ा फेंकने वाली( खवातीन ) औरत एक दिन नहीं देखा तो वह तड़प उठे कि आखिर वह खवातीन गई कहां जब मालूम हुआ वह बीमार है उसे देखने चले गए ऐसी एक दो नहीं हजार 10,000 लाख नहीं करोड़ों मिसाल हदीस में है और यही वजह है कि आज उनको एक दो नहीं अरबों उममती दुनिया में उनके नाम पर अपनी जान कुर्बान देने को तैयार है सिर्फ इसलिए कि पूरी दुनिया को उन्होंने इंसानियत का सबक दिया कभी भी उन्होंने मुसलमान को नहीं इंसान को खिताब कर अपना पैगाम दिया बड़े अफसोस की बात है कि ऐसे अरब मुल्कों में हमारे मुल्क के प्रधानमंत्री की इस तरह की तोहीन ना काबिले बर्दाश्त है अरब मुल्कों को चाहिए कि जिस तरह से भाजपा की महिला प्रवक्ता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है इससे पहले जिस किसी ने कूड़े के डिब्बे में पीएम मोदी की तस्वीर लगाई है उसके खिलाफ कार्रवाई कर पूरी दुनिया को एक संदेश दें कि हमारे यहां जोर जबरदस्ती किसी की बेइज्जती कानूनन जुर्म है अगर ऐसा करने में अरब मुल्कों ने पहल की तो यकीनन पूरी दुनिया के सामने एक नजीर पेश हो सकेगी और फिर से लोग कहेंगे इस्लाम अमन पसंदो का इंसानियत का प्यार का नाम है यहां नफरत फैलाने वालों नफरती लोगों की कोई जगह नहीं है ना उन्हें प्रोत्साहन दिया जाता है।#pmmodi #pmoindia #govtofindia #cmyogi #Bjputtarpradesg #allpoliticalparty #prayagraj #prayagrajcity
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Jun 6, 2022

Home
Prayagraj
अपने देश के पीएम की तौहीन ना काबिले बर्दाश्त अरब मुल्कों को चाहिए ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें
अपने देश के पीएम की तौहीन ना काबिले बर्दाश्त अरब मुल्कों को चाहिए ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें
Tags
# Prayagraj
Share This
About Shahar-e-Aman
Prayagraj
Labels:
Prayagraj
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Templatesyard is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates which are professionally designed and perfectlly seo optimized to deliver best result for your blog.
No comments:
Post a Comment