विश्व प्रयावरण दिवस पर जल जंगल ज़मीन पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Jun 5, 2022

विश्व प्रयावरण दिवस पर जल जंगल ज़मीन पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

मदर टेरेसा फाउण्डेशन तथा सामाजिक व धार्मिक संस्था उम्मुल बनीन सोसाईटी की ओर से विश्व प्रयावरण दिवस पर जहाँ पेड़ लगा कर प्रयावरण की रक्षा और धरा को हरा भरा बनाने की मुहिम छेड़ी गई वहीं बच्चों से जल जंगल और ज़मीन की महत्ता पर पेंटिंग प्रतियोगिता रख कर बच्चों के कोमल मन मे प्रयावरण को प्रदूषित होने से बचाने के बारे मे बताया गया।मदर टेरेसा फाउण्डेशन के महानगर चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने बताया की इधर कई वर्षों से बड़ी संख्या मे पेड़ तो लगाए जा रहे हैं लेकिन उनके संरक्षण की कोई पहल नहीं हो रही है।न तो नगर निगम पेड़ो को पानी और खाद से पेड़ो का पोशण कर पा रहा है और न ही उद्धान विभाग।वहीं विकास के नाम पर हरे भरे विशाल पेड़ो की बली दी जा रही है।संस्था ने बच्चों नौजवानो व बड़ों को जागृत करते हुए एक दिन बिना कार व मोटरसाइकिल के चलने एक दिन बिजली का उपयोग न करने प्लास्टिक के सामानो से दूरी बनाने किसी भी एक सोसाईटी मे स्वच्छता अभियान चलाने के साथ खाने की बरबादी रोकने का संकल्प लिया व दिलाया।संस्था की ओर से बच्चो से सेव द प्लैनेट के सलोगन पर चित्र बनवाए और उत्कृष्ट पेंटिंग पर बच्चों को पुरुस्कृत भी किया गया।मदर टेरेसा फाउण्डेशन के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद शारिक़ ,प्रदेश महासचिव महबूब उसमानी ,महानगर चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,महासचिव मोहम्मद ग़ुफरान खान ,शादाब ज़मन ,रौनक़ सफीपुरी ,अब्दुल ज़र्रार खान ,राकेश यादव ,खुशनूमा बानो ,समद खान ,मोहम्मद राशिद ,मुन्तजिर रिज़वी ,आकिब जावेद ,ज़ामिन हसन आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages