मुस्लिम युवतियों में तिरंगे का क्रेज़......... मात्र दस महिलाओं द्बारा शुरु किए प्रदर्शन में प्रतिदिन बढ़ती जा रही है भीड़ - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Jan 16, 2020

मुस्लिम युवतियों में तिरंगे का क्रेज़......... मात्र दस महिलाओं द्बारा शुरु किए प्रदर्शन में प्रतिदिन बढ़ती जा रही है भीड़

मात्र दस महिलाओं द्बारा शुरु किए प्रदर्शन में प्रतिदिन बढ़ती जा रही है भीड़
मुस्लिम युवतियों में तिरंगे का क्रेज़
''पुलिस और गिरफ्तारी का डर भी नहीं डिगा पा रहा आन्दोलनकारीयों के हौसले को"
'शहर के दूसरे इलाक़ो और प्रदेश के बाहर से भी जमा हो रहे लोग"
''समाजवादी पार्टी,कांग्रेस,आम आदमी पार्टी,एम आई एम समेत विभिन्न विरोधी दलों के लोग मंसूर अली पार्क में चल रहे प्रदर्शन में पहोँच कर दे रहे समर्थन"
(S.M. Askari) 
सायरा द्बारा रविवार साँय तीन बजे से मात्र दस महिलाओं द्बारा एन आर सी,एन पी आर और सी ए ए के खिलाफ रौशन बाग़ के मंसूर अली पार्क में शुरु किए गए बेमियादी आन्दोलन ने प्रशासन को हिला कर रख दिया है।प्रदर्शन के पाँचवे दिन भी हज़ारों की संख्या में महिलाएँ ,छात्र छात्राएँ बुढ़े व नौजवान अपने हक़ कि खातिर भीषण ठण्ड को मात देते हुए धरना स्थल पर जमे रहे।लोगों का कहना है की हम नोट बन्दी बाबरी मस्जिद के फैसले पर खामोश रहे इसका मतलब नहीं है की हम इनके हर असंवैधानिक फैसले पर खमोश रहेंगे।हम अपने हिन्दुस्तान से और बाबा साहब के क़ानून से मुहब्बत करने वाले लोग हैं।हम हिन्दुस्तानी हैं हम मोदी और शाह की गीदड़ भभकी से डिगने वाले नहीं। हम यहीं दफन होंगे जहाँ हमारे पुरखे बाबा ओ अशदाद दफ्न हैं।

उम्रदराज़ व बुढ़ी औरतें तथा माँएँ अपने गोद में दुधमुहे बच्चों समेत धरना स्थल पर पाँच दिनों से डटी हुई हैं।प्रदर्शन के पाँचवें दिन प्रशासन की ओर से मंसूर अली पार्क के इर्द गिर्द भारी पुलिस लगाने और पुलिसीया खौफ पैदा करने की कवायद भी प्रदर्शनकारीयों के जज़बे के आगे नहीं टिक पाई।इलाहाबाद विश्वविद्धालय की छात्रा नेहा यादव लगातार पाँच दिनों से धरना स्थल पर डटी रह कर आन्दोलनकारीयों के हौसले को बढ़ा रही हैं।नेहा ने कहा हम न तो मोदी से डरेंगे न योगी से।हमारे देश में संविधान ने सब को बराबरी का दर्जा दिया है हम अपने हिन्दुस्तानी मुस्लिम भाई व बहनों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े हैं और खड़े रहेंगे।केन्द्र सरकार को एन आर सी ,एन पी आर को वापिस लेना होगा।सै०मो०अस्करी ने बताया की क्षेत्रिय पार्षद रमीज़ अहसन,सबीहा मोहानी,मुज़फ्फर बाग़ी,वज़ीर खाँ,अब्बास नक़वी,शाहिद प्रधान,अफसर महमूद,इरशाद उल्ला,अबदुल्ला तेहामी,काशान सिद्दीक़ी एडवोकेट,आक़िब जावेद खाँ,शिव यादव,मोहित पाण्डेय,अफजल,औन ज़ैदी,हमज़ा,ग़ुफरान खान समेत अन्य लोग प्रदर्शन स्थल पर महिलाओं के खान पान व सुरक्षा को मुस्तैद हैं।इन्के साथ मोहल्ले के लोग व तमाम छात्र छात्राएँ भी दिन रात आन्दोलनरत लोगों के साथ प्रदर्शनकारीयों का हौसला बढ़ाने के साथ व्यवस्था को सम्भाले हैं।
धरना स्थल पर विभिन्न कालेज की छात्र छात्राएँ भी बड़ी संख्या मे पहुँची और अपने चेहरे व नाक पर तिरंगा झण्डे को उकेर कर हिन्दुस्तान ज़िन्दाबाद का नारा बुलन्द किया।छात्राएँ एक दूसरे के चेहरे पर लाल सफेद और हरे रंग से तिरंगा बना कर एन आर सी,एन पी आर को तत्काल वापिस लेने की आवाज़ बचलन्द की।




No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages