राष्ट्रीय सेवा योजना, यूनाइटेड कॉलेज के विशेष शिविर का हुआ समापन जलवायु संरक्षण अभियान के साथ - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Mar 24, 2024

राष्ट्रीय सेवा योजना, यूनाइटेड कॉलेज के विशेष शिविर का हुआ समापन जलवायु संरक्षण अभियान के साथ

राष्ट्रीय सेवा योजना, यूनाइटेड कॉलेज प्रयागराज, के विशेष शिविर के आखिरी दो दिनों में आयोजित विभिन्न क्रियाओं में मुख्य आकर्षण रहा क्लाइमेट अवेयरनेस कैंपेन (जलवायु जागरूकता अभियान) जिसके लिए मुंबई से आए पद्मश्री नामित पर्यावरण कर्मयोद्धा सुभाजीत मुखर्जी ने जलवायु के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए लोगों को जागरूक किया। इस व्याख्यान में समोगर के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया ताकि उनके माध्यम से बच्चों और गांव के जन जन तक ज्ञान प्रसार किया जा सके।

सुभाजित मुखर्जी ने जलवायु और जल संरक्षण की चर्चा करते हुए एक नवाचार रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से परिचित कराया। उन्होंने बताया कि २५०० रु के इस रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम ने मुंबई के स्कूलों, पार्कों और हाउसिंग सोसाइटी में हजारों लीटर जल संरक्षण करने में मदद की है । 

डॉ मुखर्जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना यूनाइटेड कॉलेज के साथ इस प्रोजेक्ट पर आगे समन्वय ढंग से काम करने की इच्छा जाहिर की जिसे कॉलेज के प्राचार्य प्रोफ एच पी शुक्ला और प्रोफ़ आलोक मुखर्जी ने स्वागत किया और कोलाबोरेट करने को समर्थन प्रदान किया।
१८ मार्च से चल रहे इस विशेष शिविर का समापन २४ मैच को स्पोर्ट्स और रैली के साथ किया गया जिसमें १५० स्वयं सेवकों ने प्रतिभागिता की। प्राचार्य गण, डीन और हेड्स में सभी कार्यक्रम अधिकारियों और स्वयंसेवकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages