केन्द्रीय मंत्री ने म्योहाल क्रीड़ा संकुल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्णजयंती खेल महोत्सव का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया तथा खेलों का किया उद्घाटन - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Oct 1, 2022

केन्द्रीय मंत्री ने म्योहाल क्रीड़ा संकुल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्णजयंती खेल महोत्सव का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया तथा खेलों का किया उद्घाटन

प्रयागराज : केन्द्रीय मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार श्री अनुराग ठाकुर जी ने शनिवार को ऐतिहासिक म्योहाल क्रीड़ा संकुल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्णजयंती खेल महोत्सव के अवसर पर दिनांक 01 से 08 अक्टूबर, 2022 तक बैडमिंटन, बास्केटबाल, लान-टेनिस, वालीबाल, टेबल-टेनिस तथा स्क्वाश खेल की प्रतियोगितायें/सम्मान समारोह का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया तथा मुखारबिंदु से खेल का उद्घाटन किया। मा0 केन्द्रीय मंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि केन्द्र सरकार खेलो को आगे बढ़ाने के सभी प्रयास कर रही है और खिलाड़ियों को सुविधाएं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के मार्ग में कोई भी बाधा आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि युवाओं विशेषकर अभावों और गरीबी में पले बढ़े बच्चों में खेलों के प्रति जज्बा दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि खेलों के लिए लगन और कड़ी मेहनत की आवश्यकता है। उन्होंने खिलाड़ियों से देश का नाम रोशन करने का आह्वाहन किया।
इस अवसर पर मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा कल्याण, उ0प्र0 श्री गिरीश चन्द्र यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि मा0 मंत्री जी के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने सिर्फ ओलंम्पिक में ही नहीं बल्कि राष्ट्रमण्डल खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। मा0 मंत्री जी ने खेल के बजट में बढ़ोत्तरी की है। खेलों में विशेषकर महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ा है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी देने का फैसला किया गया है तथा डाइट को बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद पहला खेल विश्वविद्यालय मेरठ को मिला है। इस अवसर पर मा0 सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने मा0 मंत्री जी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मा0 मंत्री युवा है और खिलाड़ी इनकी ऊर्जा से प्रेरित होकर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नए मुकाम हासिल किए है। उन्होंने मा0 केन्द्रीय मंत्री जी से प्रयागराज में एक अंतराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम व खिलाड़ियों के लिए एक उच्च सुविधाओं से युक्त छात्रावास की मांग की है। इस अवसर मा0 सांसद श्रीमती केशरी देवी पटेल ने मा0 केन्द्रीय मंत्री जी से प्रयागराज में एक अंतराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम व खिलाड़ियों के लिए एक उच्च सुविधाओं से युक्त छात्रावास की मांग की है। मा0 न्यायमूर्ति श्री विक्रमनाथ ने कहा कि म्योहाल के 16 वर्षों में काफी बदलाव हुआ है और कुछ चीजें रह गयी है, वे भी धीरे-धीरे बदल जायेंगी। उन्होंने कहा कि मेरा भी दो आवेदन है। ग्रीन फील्ड स्टेडियम व स्पोर्टस अथॉरिटी का सेंटर खोले जाने की मांग की है।
कार्यक्रम के दौरान मा0 केन्द्रीय मंत्री जी ने 08 अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों-श्री अभिन्न श्याम गुप्ता-बैडमिंटन, श्री सुशान्त सक्सेना-बैडमिंटन, श्री संजय मेहरोत्रा-बैडमिंटन, श्रीमती अंजली पुरवार-बैडमिंटन, श्री आर0एस0 वेदी-बास्केटबाल, सुश्री वैष्णवी यादव-बास्केटबाल, श्री दीपक भार्गव-लान टेनिस, श्री पवन कुमार शर्मा-टेबल टेनिस तथा 03 वरिष्ठ नागरिकों- श्री सतीश चन्द्र-स्क्वाश, श्री विनोद कान्त श्रीवास्तव-बैडमिंटन एवं श्री संजय मुंशी-टेबल टेनिस को बुके, शाल एवं स्मृति चिन्ह सम्मानित किया है। जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत जगत तारन इण्टर कालेज की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मा0 न्यायमूर्ति, उच्चतम न्यायालय श्री डी0पी0 सिंह (से0नि0), मा0 महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी, मा0 जिलापंचायत अध्यक्ष डॉ0 वी0के0 सिंह, मा0 विधायक शहर उत्तरी श्री हर्षवर्धन वाजपेयी, मा0 विधायक फाफामऊ श्री गुरू प्रसाद मौर्य, मा0 विधायक शहरी पश्चिमी श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, मा0 सदस्य विधान परिषद डॉ0 के0पी0 सिंह, महानगर अध्यक्ष भाजपा श्री गणेश केसरवानी, सचिव युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय श्री संजय कुमार, अपर मुख्य सचिव खेल उ0प्र0 शासन श्री नवनीत सहगल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पाण्डेय, क्रीड़ाधिकारी विमला सिंह सहित प्रयागराज के वरिष्ठ खिलाड़ी, गणमान्य व्यक्तियों सहित प्रशिक्षकगण एवं काफी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।
 #prayagraj_official #prayagrajcity #Prayagraj #lucknow #Lucknow #kaushambi #कौशांबी #prayagrajnews #Kaushambi #प्रयागराज #prayagraj #AnuragThakur #NarendraModi #narendramodi #DMPrayagraj #dmprayagraj #myyogi #myyogiadityanath #abhilashaguptanandi

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages