बहुसंख्यक वाद या अल्पसंख्यक वाद के आधार पर हम धार्मिक उन्माद में फर्क नहीं करते:-एस एम शहाब - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sep 28, 2022

बहुसंख्यक वाद या अल्पसंख्यक वाद के आधार पर हम धार्मिक उन्माद में फर्क नहीं करते:-एस एम शहाब

प्रयागराज: भारत में सांप्रदायिक सद्भाव की मजबूत जड़ विभिन्न धर्म व जाति के रूप में फैली इस जड़ों से हर तरह के फूल व फल की खूबसूरती ही धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र की पहचान है जिसे सत्ता के लोभ में कुछ लोग खत्म करने पर आमादा है जिसे कतई नहीं होने दिया जाएगा। यह बात कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सैयद मोहम्मद शहाब ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से कहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से सभी प्रकार के सांप्रदायिकता के खिलाफ रही है हम बहुसखयकवाद या अल्पसंख्यकवाद के आधार पर धार्मिक उन्माद में कतई फर्क नहीं करते। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की नीति हमेशा से किसी डर व समझौते के बिना सांप्रदायिकता से लड़ने की नहीं रही हम हर उस विचारधारा और संस्था संगठन के खिलाफ है जो हमारे समाज का धार्मिक बुनियाद पर ध्रुवीकरण करने के लिए पूर्वाग्रह से ग्रसित नफरत कट्टरता हिंसा का सहारा लेती है शहाब ने कहा कि हम भारत के बहुल तावाद को संरक्षित और संवर्धित करने की लड़ाई प्राथमिकता से लड़ रहे हैं हमारे नेता राहुल गांधी जी इसी बात को लेकर पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं ताकि इंसानियत का परचम लहरे आपसी भाईचारा हर तरफ दिखे इंसान इंसान में भेद खत्म हो शहाब ने कहा कि राष्ट्रवादी उत्सव में भारत के सेकुलर और सामूहिकता ताने बाने को पुष्पित और पल्लवित करना कांग्रेस पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। #Prayagraj #प्रयागराज #इलाहाबाद #AICC #PCC #UPCONGRESS #RahulGandhi #SoniaGandhi #PriyankaGandhi #Lucknow #newdelhi

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages