उम्मीद संस्था ने चौथा स्थापना दिवस व अमर शहीद भगतसिंह की 115वीं जयंती मनाई। - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sep 28, 2022

उम्मीद संस्था ने चौथा स्थापना दिवस व अमर शहीद भगतसिंह की 115वीं जयंती मनाई।

उम्मीद संस्था का चौथा स्थापना दिवस केक काटकर मनाया गया।

आज दिनांक 28 सितम्बर 2022 उम्मीद-एक मुहिम बदलाव की संस्था का चौथा स्थापना दिवस संस्था के प्रधान कार्यालय उमरपुर नीवा में केक काटकर मनाया गया साथ ही शहीद-ए-आजम भगतसिंह जी की 115वीं जयन्ती मनाई व पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गयी।
उम्मीद संस्था विगत कई वर्षो से समाज के गरीब मजदूर वंचित तबके के लिए कार्य कर रही है जिसमे मुख्यता उम्मीद की पाठशाला, वस्त्रदान कार्यक्रम, भोजन वितरण कार्यक्रम जन जागरूकता आदि है।
संस्थापक राहुल देव आजाद ने स्थापना दिवस पर कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना ही हमारा कर्तव्य है शिक्षा स्वास्थ्य आजीविका की जरूरत हर तबके को है उसपर काम किया जाएगा।
कार्यक्रम में उम्मीद संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि कुमार लेखक, उपाध्यक्ष इक़बाल अहमद, संस्थापक व महासचिव राहुल देव आजाद, जन शिक्षण संस्थान की संचालिका जूही सक्सेना, वरिष्ठ समाजसेवी संजीव सक्सेना, कोषाध्यक्ष ज्योति कुमारी, एपीजे अब्दुल कलाम फॉउन्डेशन ट्रस्ट संचालक अब्दुल दानिश, समाजसेवी साराँश दीक्षित व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। 
 #prayagraj_official #prayagrajcity #Prayagraj #lucknow #Lucknow #kaushambi #कौशांबी #prayagrajnews #Kaushambi #प्रयागराज #prayagraj

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages