वर्षा जल संचयन एवं संरक्षण हेतु आम जनमानस को जागरूक करना समय की आवश्यकता: जल शक्ति मंत्री - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

May 24, 2022

वर्षा जल संचयन एवं संरक्षण हेतु आम जनमानस को जागरूक करना समय की आवश्यकता: जल शक्ति मंत्री

प्रयागराज :उ0प्र0 भूगर्भ जल की सुरक्षा, संरक्षा, नियंत्रण तथा विनियमन और उससे संबंधित विषय के अन्तर्गत जनसंख्या वृद्वि एवम् औद्योगिकीकरण के कारण जल संसाधनो की माग में अप्रत्याषित वृद्वि होने व सिचाई पेय-जल सेक्टर्स में भू-जल पर निरन्तर निर्भता बढने से अनेक क्षेत्रो मे भू-जल के अतिदोहन से भू-जल स्तर में चिन्ताजनक गिरावट कि स्थिति उत्पन्न हो गयी है मा0 जल शक्ति मंत्री की अध्यक्षता में दिनंक 10.05.2022 को अहूत समीक्षा बैठक मे उपरोक्त विषय पर चिंता व्यक्त करने के साथ-साथ प्रदेश के 10 अतिदोहित चिन्हित शहरी क्षेत्रो जिसमे जनपद-प्रयागराज भी सम्मिलित है में वर्षा जल संचयन एवं संरक्षण हेतु जनमानस को समेकित रूप से जागरूक किये जाने हेतु जन सहभागिता के मध्यम से जनजागरूकता कार्यक्रम संधन रूप कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उक्त के क्रम मे मा0 जल-शक्ति मंत्री द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे जन-जागरूकत कार्यक्रम के प्रथम चरण में सिदरा माण्टेसरी स्कूल, करेली मे निबन्ध एवं चित्र-कला प्रतियोगिता आयोजित करयी गयी जिसमें स्कूली छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतियोगी छात्र-छात्राओ उनैजां अशरफ अंसारी, तैय्बा, फातिमा मोईन को चित्रकला प्रतियोगित एव उमना खान, लईका फातिमा, अक्सा परवीन ने निबन्ध प्रतियोगिता में क्रमशःं प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगी छात्र-छात्राओ को श्री रविकान्त सिंह, अधिशासी अभियन्ता, भूगर्भ जल विभग, प्रयागराज द्वारा प्रमाण-पत्र व पुरस्कार दिये गये। अन्य अवशेष छात्रों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
उक्त कार्यक्रम मे अधिशासी अभियन्ता के अतिरक्त स्कूल प्रबन्धक मो0 आरिफ बारी,
श्रीमती अर्चन सिंह, श्री रवि शंकर पटेल, हाइड्रोलाजिस्ट के साथ-साथ विभाग एवं स्कूल के कार्मिक भी उपस्थित थेे।
 #प्रयागराज #कौशांबी #prayagraj #Prayagraj #prayagrajcity #commissioner

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages