नगर पंचायत सराय अकिल में अतिक्रमण पर चला बाबा का बुलडोजर - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

May 23, 2022

नगर पंचायत सराय अकिल में अतिक्रमण पर चला बाबा का बुलडोजर

         कौशाम्बी | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता को देखते हुए नगर पंचायत सराय अकिल में अतिक्रमण को हटाने के लिये बुलडोजर चलाना पड़ा।नगर पंचायत सराय अकिल ई ओ लाल जी यादव ने जानकारी दिया कि सरकार की मंशा पर पहले लाऊड स्पीकर द्वारा अतिक्रमण कारियो को सूचित कराया गया था।लेकिन कुछ अतिक्रमणकारी अभी तक अतरिक्रमण नही हटाए और सड़क जाम किये हुए है।जिसपर आज सराय अकिल थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के साथ मय फ़ोर्स सहित अतिक्रमण हटवाने का काम किया गया।जिस प्रकार से जरूरत पड़ी उस हिसाब से अतिक्रमण हटवा कर सड़क को साफ कराया गया।साथ ही साथ थाना प्रभारी निरीक्षक यह भी कहा कि अगर अतिक्रमण हटवाने के बावजूद यदि अतिक्रमणकारी नही मानेंगे तो सख्त से सख्त उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
*वोट बैंक को बढ़ावा देने के कारण नही होती है कार्यवाही*
        नगर पंचायत का अतिक्रमण नगर अध्य्क्ष के कारण नही हट पाता है।जो भी नगर पंचायत अध्य्क्ष बना वह अपना वोट बैंक खराब न हो जिसके कारण अतिक्रमण कारियो का मनोबल बढ़ा रहता है।और आने जाने वालों को सड़क जाम को झेलना पड़ता है।यदि यही अतिक्रमण हटवाने का कार्य हमेसा होता रहे और नगर पंचायत के जिम्मेदार इस पर ध्यान दे तो सड़के हमेशा के लिये अतिक्रमण मुक्त हो जाएगा।क्या।सराय अकिल नगर पंचायत में केवल सड़क ही नही बल्कि और भी कई सरकारी संपत्ति है जो अतिक्रमण का शिकार है।चाहे वह तालाब हो या फिर नाला या फिर भूमि।देखना है नगर पंचायत के जिम्मेदार इस पर कदम कब उठाते है या फिर----
 #Lucknow #प्रयागराज #कौशांबी

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages