देश की छवि अल्पसंख्यक विरोधी बनी तो भारतीय कंपनियों को भारी नुकसान होगा :पूर्व गवर्नर रघुराम राजन - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Apr 22, 2022

देश की छवि अल्पसंख्यक विरोधी बनी तो भारतीय कंपनियों को भारी नुकसान होगा :पूर्व गवर्नर रघुराम राजन


प्रयागराज: बीते कई महीनों से देश के विभिन्न राज्यों में वर्ग विशेष व उनके धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर हमला करने के समाचार में वृद्धि हुई है जो तरक्की याफ्ता मुल्क हिंदुस्तान के लिए किसी भी लिहाज से उचित नहीं की ठहराई जा सकती। यह बात आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने अपने टि्वटर हैंडल के जरिए कहीं उन्होंने कहा कि इन दिनों देश के अलग-अलग हिस्सों में जबरदस्त तरीके से वर्ग विशेष व उनके धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है इससे देश की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अल्पसंख्यक विरोधी बनती जा रही है रघुराम राजन ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो भारतीय कंपनियों को भारी नुकसान होगा और विदेशी सरकारें भी भारत को अविश्वसनीय मित्र समझेगी जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था पर और भी बुरा असर पढ़ें तो कोई आश्चर्य नहीं। गौरतलब है कि बीते दिनों कर्नाटक में नफरती राजनीति के कारण पूरे राज्य में शांति व्यवस्था भंग हुई थी जिसके कारण गैर सरकारी आंकड़े के अनुसार लगभग 300 विदेशी कंपनियों ने पलायन कर लिया जिसके कारण 40000 से ज्यादा लोग बेरोजगार हो गए इस तरह से राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है उससे कुर्सी पर ज्यादा समय तो बना रहा जा सकता है किंतु भारतीय अर्थव्यवस्था किस ओर जाएगी इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता और उससे किसी वर्ग किसी धर्म को नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र का नुकसान होगा..?

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages