जिलाधिकारी ने कोहणार घाट गो-आश्रय केन्द्र में ‘‘गो-धाम उत्सव’’ मनाया - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Apr 23, 2022

जिलाधिकारी ने कोहणार घाट गो-आश्रय केन्द्र में ‘‘गो-धाम उत्सव’’ मनाया


जिलाधिकारी की प्रेरणा से 12 गौशालाओं को 10 कुंतल भूसा-चोकर दान स्वरूप प्राप्त हुआ

गो-वंशों के लिए मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में भूसा-चोकर उपलब्ध रहे-जिलाधिकारी

प्रयागराज: जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत कोहणार घाट तहसील मेजा में गोवंश आश्रय स्थल पर गो-धाम उत्सव मनाया तथा स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गो-वंशों को चिन्हित कर अलग-अलग रखने के लिए कहा है। उन्होंने बच्चों के लिए अलग शेड बनाकर उनकी देखभाल करने के निर्देश दिये है। अस्वस्थ गोवंश कोें चिन्हित कर अलग रखने तथा उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिये है, वहां पर 504 गो-वंश रखे गये है, जिसके देखभाल के लिए 10 केयर-टेकर लगाये गये है, वहां पर 4 शेड़ गो-वंशों के लिए बनकर तैयार हो गया है, 1 शेड़ निर्माणाधीन है तथा भूसा एवं चोकर के लिए भण्डारण कक्ष बनाये गये है एवं वर्मी कम्पोस्ट भी तैयार किये जाने के निर्देश दिये है तथा गो-वंशों के लिए खुले स्थान भी रखा जाये। जिलाधिकारी ने आम-जनमानस से भी अपील किया कि जो भी इच्छुक व्यक्ति है, वे इसमें अपना सहयोग दे सकते है, वहां पर जिलाधिकारी ने गो-वंशों की पूजा की तथा गुड़ भी खिलाया। इसी क्रम में पूरे जनपद में 12 स्थानों पर ‘‘गौ धाम उत्सव मनाया गया। जिलाधिकारी की प्रेरणा से 12 गोशाला पर दान स्वरूप 10 कुंतल प्रत्येक गोसाला को भूसा-चोकर मिला है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा भूसे का भण्डार करने तथा आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का निर्माण करना, गोवंशों को इयर टैगिंग कराना तथा साफ-सफाई की व्यवस्था, पशुओं के लिए पीने योग्य पानी तथा नहलाने आदि की समुचित व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये है।
तत्क्रम में जिलाधिकारी ने पंचायत भवन में ग्राम पंचायत कार्यालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर पंचायत भवन संचालित पाया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मेजा श्री विनोद कुमार पाण्डेय, डीडीओ श्री ए0के0 मौर्य, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी श्री आर0पी0 राय सहित सम्बंधित अधिकारीगणों के अलावा जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। इसी क्रम में अपर निदेशक पशुपालन डाॅ0 अशोक मिश्र ने कुलहड़िया गोशाला, कौंधियारा ब्लाक में गौ-धाम उत्सव मनाया।
 #प्रयागराज #कौशांबी #prayagraj #prayagraj #uppolice #dmprayagraj #Lucknow

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages