शहर दक्षिणी के सपा प्रत्याशी रईस चन्द्र शुक्ला ने किया ताबड़ तोड़ जंसम्पर्क - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Feb 6, 2022

शहर दक्षिणी के सपा प्रत्याशी रईस चन्द्र शुक्ला ने किया ताबड़ तोड़ जंसम्पर्क

शहर दक्षिणी से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रईस चन्द्र शुक्ला दिनांक 7 फरवरी सोमवार को दिन मे 11 बजे करेंगे नामांकन - कीडगंज काजल सिनेमा पर शहर दक्षिणी के केन्द्रिय कार्यालय का उद्धघाटन दिन मे 1 बजे होगा


प्रयागराज: समाजवादी पार्टी से शहर दक्षिणी विधान सभा से प्रत्याशी रईस चन्द्र शुक्ला ने करैली,करैलाबाग ,मुठ्ठीगंज ,दरियाबाद सहित एक दर्जन स्थानो पर जहाँ वरिष्ठ नेताओं के आवास पहोँच कर आर्शिवाद लिया वहीं क्षेत्र मे जगहा जगहा जनसंपर्क कर साईकिल को जिताने को वोट भी मांगा।करैलाबाग़ मे निषाद समाज के बीच बैठक मे नाविक व बालू कारोबारियों से भाजपा सरकार से मिले दुख दर्द को भी सुना और आश्वासन दिया की निषाद समाज के साथ योगी सरकार ने जिस प्रकार अन्याय किया है उसकी भरपाई समाजवादी सरकार बनने पर ज़रुर की जायगी।करैली पहलवान चौराहे पर बीड़ी करोबारी सईद अफसर के द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा मे मुस्लिम समाज के लोगो के साथ बैठक मे अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने को सारे मतभेद भुला कर एकजुटता का संदेश दिया।रईस चन्द्र शुक्ला ने कहा हमारा और आप का लक्ष्य एक है हमे योगी सरकार के दम्भी व्यक्तित्व को कुचल कर समाजवादी पार्टी की विकासवादी सरकार बनाना है।किसानो पर गाड़ी चढ़ाने और नौजवानो को रोज़गार मांगने के नाम पर जिस प्रकार लाठीयों और पुलिस संरक्षण मे प्रताड़ित किया गया उसका जवाब हमे बुलट से नही बैलेट से देने का वक्त आ गया है।अखिलेश यादव सरकार के अस्तित्व मे आने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त और किसानो को मुफ्त सिंचाई के साथ गरीब महिलाओं को पेंशन और छात्र और छात्राओं को लैपटाप वित्रण जैसी सुविधा मिलेगी।कहा हमारा पहला काम शहर दक्षिणी की खस्ताहाल सड़को को बनवाने पर होगा।कहा आज मैने करैली के भ्रमण पर यहाँ की दूरदशा देखी।सड़को पर गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढो मे सड़क देखने को मिली।केन्द्रिय कार्यालय पर महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव के संचालन मे वरिष्ठ सपा नेताओं की उपस्थिति मे महानगर के पदाधिकारीयों फ्रंटल संगठनो के पदाधिकारीयों सेक्टर व बूथ अध्यक्षों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर चुनाव को विधान सभा के प्रत्येक बूथ पर प्रचार सामाग्री के साथ डटे रहने की ज़िम्मेदारी भी दी गई।

महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी के अनुसार सपा शहर दक्षिणी प्रत्याशी रईस चन्द्र शुक्ला सोमवार दिनांक 7 फरवरी को दिन मे 11 बजे नामांकन दाखिल करेंगे वहीं दिन मे 1 बजे कीडगंज स्थित काजल सिनेमा मे केन्द्रिय कार्यालय का उद्धघाटन भी करेंगे।जंसम्पर्क व बैठक में रवीन्द्र यादव ,इसरार अन्जुम ,विजय वैश्य ,दिनेश यादव ,मोइन हबीबी ,शुऐब खाँ ,दुर्गा गुप्ता ,पप्पू लाल निषाद ,नन्द लाल नन्दा निषाद  ,वज़ीर खाँ ,महबूब उसमानी ,प्रभात कुमार ,विजय गुप्ता ,संतोश यादव ,शाहिद प्रधान ,सोनू पाठक ,शिवबाबू यादव ,तारिक नेहाल ,काशान सिद्दीकी ,मशहद अली खाँँ ,मो०तहज़ीब ,मो०अज़हर , पार्षद नेम यादव ,अब्दुल समद ,फज़ल खान ,जफर अहमद ,पुलकित यादव ,राजेश यादव ,मो०ज़ैद एडो०,महेश निषाद ,संतोश निषाद ,राकेश वर्मा ,अजय यादव ,राजेश शर्मा ,सौरभ यादव रामा ,आकिब जावेद खान ,अब्दुल्ला तेहामी ,जयभारत यादव ,रोहित यादव ,विशाल निषाद ,विजय महतो ,सोनू हेला ,रवि प्रकाश ,शुभम गुप्ता ,अरशद नक़वी ,सै०मो०अस्करी ,ज़ामिन हसन आदि रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages