शतप्रतिशत मतदान से होगा लोकतंत्र मजबूत - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Feb 6, 2022

शतप्रतिशत मतदान से होगा लोकतंत्र मजबूत


बाल कलाकरों ने अपने कला निदेशक का मनाया 47 वाँ जन्मदिन
प्रयागराज: 5 फरवरी को मतदान से ही लोकतंत्र मजबूत होगा लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार मतदान है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा का चुनाव कई चरणों मे होने जा रहा है। जनपद प्रयागराज का चुनाव पांचवे चरण यानि 27 फरवरी को होना है। जनपद वासियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, छात्र, व युवाओं की मतदान में हिस्सा लेने की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। प्रबुद्ध फाउंडेशन और डा. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन (दावा) के संयुक्त तत्वावधान में ग्लास फैक्ट्री पंतरवा स्थित डा. भीमराव राव अम्बेडकर बुद्ध बिहार के सभकक्ष में बहुजन समाज के बच्चों के सृजनात्मक कलात्मक और व्यक्तित्व विकास के लिये चलायी जा रही प्रस्तुतिपरक द्वितीय शीतकालीन बाल रंग कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे दो दर्जन से अधिक बहुजन समाज के बाल कलाकारो व रंगकर्मी अपने कला निदेशक रंगकर्मी रामबृज गौतम के 47 वें जन्म दिवस को जनपद की जनता से आगामी 27 फरवरी को होने वाले लोकतंत्र के महापर्व पर चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए लगातार क्षेत्र के वरिष्ठजनों से अपील करते देखे जा रहे है। जहा एक ओर चिकित्सको ने 14 वर्ष से अधिक आयु वालो से कोविड -19 के बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने की अपील की है तो दूसरी ओर बहुजन बाल रंग कलाकारों ने जनता की जनता के द्वारा जनता की सरकार बनाने के लिए अपने नाट्य कला के माध्यम से मतदान करने का आह्वान किया। इन बाल कलाकारों ने समाज के विभिन्न तपको के बीच जाकर उन्हें न केवल मतदान के लिए प्रेरित किया अपितु उनके विचारों को गंभीरता से सुनकर कर अपनी क्रियाशीलता में बढ़ोत्तरी भी कर रहे है। मतदान के प्रति पंतरवा, बमरौली, बाकरबाद, भगवतपुर मोड़ आदि स्थलों पर जाकर लोगो को मतदान के लिए प्रेरित किया।
        बाल कलाकारों में राजू राव, लोकनाथ, शशि सिद्धार्थ, हर्ष दीप, साहिल सिंह, इशान्त, श्रष्ठ, अभिषेक, अजीत, हुसैन, अभय, आँचल, रिया, प्रज्ञा रश्मि गौतम, रिया मौर्य, करीना, सुषमा, शालू, पायल हर्षिता, प्रज्ञा, समृद्धि आदि बाल कलाकार उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages