अमीरी व ग़रीबी की गहरी खाईं को पाटने के लिए आगे आऐं मतदाता:-डॉ.अलताफ अहमद - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Feb 13, 2022

अमीरी व ग़रीबी की गहरी खाईं को पाटने के लिए आगे आऐं मतदाता:-डॉ.अलताफ अहमद

अशिक्षा व गरीबी लोगों की सारी समस्याओं की जड़ है ,गरीबी दूर करने का उपाय है अमीर-गरीब सभी को समान व उच्च कोटि की शिक्षा प्राप्त होना |हमारे देश व प्रदेश का दुर्भाग्य रहा है कि यहां ऐसी सरकारों का शासन रहा है और है जिन्होंने सभी को समान शिक्षा दिलाने का सार्थक प्रयास ही नहीं किया , हां इसका दिखावा जबरदस्त हुआ है और हो भी रहा है | उक्त बातें शहर दक्षिणी के आप प्रत्याशी डॉ0अलताफ अहमद ने अपने दैनिक डोर टू डोर जनसम्पर्क में लोगों से चर्चा करते हुये कहा | आगे उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकर की मूल सोच ही संविधान व लोकतंत्र की विरोधी है , यह सरकार व इसके नेता कभी नहीं चाहते कि वंचित व गरीब परिवारों के बच्चे सही शिक्षा प्राप्त कर गरीबी व अशिक्षा से मुक्त हो सकें ,शिक्षा व समाज की मुख्यधारा में आ सकें ,इसी सोच का परिणाम है कि यहां अमीरों व गरीबों के लिए अलग-अलग शिक्षा व्यवस्था है , उच्च व तकनीकी शिक्षा यहां इतनी मंहगी है कि निम्न व माध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चे ऐसी शिक्षा प्राप्त ही नहीं कर सकते और उच्च पदों तक कभी पहुंच ही नहीं सकते |
गरीब व वंचित वर्ग को सही शिक्षा न मिलने एवं अमीरों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने की सुविधा के कारण रोजगार , नौकरी व व्यवसाय में अमीरों का बोलबाला रहा है और बढ़ता ही जा रहा है |यह सरकार गरीब विरोधी व अमीरों के हित की पोषक है |
इसी का परिणाम है कि यहां अमीरी व गरीबी की खाईं बहुत बढ़ गई है |
आम आदमी पार्टी इस खाईं को पाटने या कम करने के लिये संघर्ष कर रही है , दिल्ली में हमारी पार्टी ने सरकारी विद्यालयों को प्राइवेट विद्यालयों से भी बेहतर बनाकर गरीबों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की व्यवस्था की है , अमीरों के बच्चे भी गरीब बच्चों के साथ ही निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं |
उत्तर प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सभी के लिए निःशुल्क व समान शिक्षा देने की व्यवस्था होगी जो व्यवस्था बदलाव का सबसे प्रमुख माध्यम है |
शहर दक्षिणी विधानसभा की लड़ाई अब नये मोड़ पर आ गयी है , अब यहां मुद्दा बनाम मुद्रा की लड़ाई हो गई है और झोलाछाप बनाम झाड़ू छाप के बीच हो गई है |
आम आदमी पार्टी जहाँ अपने निःशुल्क बिजली , पानी ,शिक्षा ,चिकित्सा ,महिला सुरक्षा ,रोजगार आदि के मुद्दे पर व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव के लिये संघर्ष कर रही है वहीं अन्य दलों के नेता अपने आकाओं की व अपनी फोटो लगी बड़े-बड़े झोलों में सामग्री भरकर लोगों को देकर लुभाने का प्रयास कर रहे हैं, यह कृत्य चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है लेकिन जिन दलों का संविधान व लोकतंत्र में ही विश्वास नहीं है उन्हें चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने में कोई समस्या कैसे हो सकती है |
डॉ0अलताफ अहमद ने शहर दक्षिणी की जनता का आह्वान किया कि व्यवस्था बदलाव की इस लड़ाई में सभी का साथ चाहिए , यह लड़ाई आम आदमी के हित की लड़ाई है , इसकी जीत आम आदमी की जीत होगी और यदि हार भी होती है तब भी आम आदमी ही हारेगा ,इसलिये अपनी जीत के लिए सभी लोग आगे आयें मुद्रा पर मुद्दा को विजयी बनायें , झोला ओर झाड़ू को विजयी बनायें तभी अमीरी व गरीबी की खांई को समाप्त किया जा सकेगा |जनविरोधी सरकार छल ,दम्भ , द्वेष झूठ ,पाखंड,नफरत ,जाति ,धर्म ,धन आदि का सहारा लेकर चुनाव लड़ रही है ,कुछ दल छद्म रूप से इसकी मदद में भी लगे हैं और अपने मतदाताओं को इनके हाथों बेच चुके हैं , उन सभी मतदाताओं से विनम्र अपील करते हुये डॉ0अलताफ अहमद ने कहा कि सभी लोग इस बार अपने हित में ,अपने परिवार के हित में एवं पूरे समाज के हित में अपने को वोट करें , आम आदमी को वोट करें , मुद्दे पर वोट करें |
करेली ,दरियाबाद ,नैनी ,मुट्ठीगंज आदि क्षेत्रों में एवं पूरे शहर दक्षिणी में जनसम्पर्क में जो देखा जा रहा है उससे स्पष्ट हो गया है कि इस बार मुद्रा हारेगी और मुद्दा जीतेगा | आम आदमी पार्टी की शानदार विजय की पूर्ण संभावना से सभी कार्यकर्ता उत्साहित हैं | AAP Express Aam Aadmi Party Arvind Kejriwal Manish Sisodia #draltaf

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages