कोरोना के खिलाफ जंग में हर कोई अपने तरीके से दे रहा है योगदान - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Jan 18, 2022

कोरोना के खिलाफ जंग में हर कोई अपने तरीके से दे रहा है योगदान


प्रयागराज दिनांक :: यूफोरियल यूथ सोसाइटी एवं प्रीम रोज और केयर फॉर लाइफ के द्वारा इमदाद नामक रक्त शिविर का आयोजन AMA ब्लड बैंक में किया गया यूफोरियल यूथ सोसाइटी के फाउंडर देवश जैसवाल ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया और साथ ही साथ देवेश प्रयागराज से लखनऊ पीजीआई जाकर ब्लड एवं प्लेटलेट्स डोनेट करते हैं और इनका अब तक 26 डोनेशन हो चुका है! शिविर में 40 लोगों ने हिस्सा लिया! दरसल टीम यूफोरियल यूथ सोसाइटी ने थैलेसिमिया मरीज़ बच्चों को गोद लिया है जिन्हें हर महीने ब्लड की आवश्यकता होती है यूफोरियल के फाउंडर देवेश जैसवाल ने बताया की कुछ महीनों से इस कोरोना महामारी के चलते ब्लड बैंक में बहुत ज्यादा रक्त की कमी थी इस कारण रोज 3 से 4 ऑन काल डोनेशन करवाने पड़ते थे लेकिन इस काम में बहुत समस्याएं होती थी देवेश ने बताया कि इन दिनों यूफोरियल यूथ ने 80 यूनिट ऑन काल डोनेशन और ब्लड बैंक में 40 यूनिट का रक्तदान शिविर लगाया ओर आगे भी भविष्य में जरूरत अनुसार जब भी रक्त का अभाव होगा रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। साथ ही साथ टीम यूफोरियल अन्य मरीजों के लिए भी आगे हाथ बढ़ाती है लगभग 40 लोगों ने रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया जिसमें कुछ लोगों की हीमोग्लोबिन के वजह से रिजेक्ट कर दिया गया लगभग 19 यूनिट का सफल रक्तदान हुआ इस मौके को सफल बनाने में टीम सोसायटी के संस्थापक एवं अध्यक्ष देवश जैसवाल , उपाध्यक्ष अनीश पांडे, प्रीम रोज के प्रबंधक फरहान आलम और केयर फॉर लाइफ के संस्थापक अकबर खान और साथ ही में हसन नकवी और कैप्टन सैयद मोहम्मद नकवी आदि लोग मौजूद रहेl @pgi #covid_19 #omicron @uniteagainstcovid19 @who #ama

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages