तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के मद्देनज़र चालाकों परिचालकों एवं यात्रीगणों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में दी गयी जानकारी - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Dec 11, 2021

तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के मद्देनज़र चालाकों परिचालकों एवं यात्रीगणों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में दी गयी जानकारी

प्रयागराज: संगम नगरी में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन के अन्तर्गत परिवहन निगम के अधिकारियों के सहयोग से कोविड-19 से बचाव व सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, कार्यक्रम में उपस्थित चालाकों, परिचालकों एवं यात्रीगणों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी दी गयी, जैसे-ः यातायात नियमों एवं संकेतों का पालन करें तथा सड़क पर नशे की हालत में वाहन न चलायें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें, वाहन निर्धारित गति में एवं निर्धारित लेन में ही चलें, गलत साइड से ओवर टेक न करें। इसके साथ सिविल लाइन्स बस स्टैण्ड पर ही परिवहन निगम के चालकों हेतु बस स्टेशन पर ही हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 52 चालकों का स्वास्थ्य, नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें 05 चालक अनफिट पाये गये, अनफिट चालकों को चिकित्सक द्वारा बड़े हुए पावर के चश्मे बनावाकर सही चश्मा के साथ ही वाहन चलाने हेतु सलाह दिया गया। उक्त कार्यक्रम में सुश्री अलका शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रथम, श्री भूपेश कुमार गुप्त सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन द्वितीय, श्री सुरेश कुमार मौर्य, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन तृतीय दल, डाॅक्टर महेन्द्र त्रिपाठी, चिकित्सक, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री सी0वी0राम, यात्रीकर अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार, श्री विक्रान्त सिंह, श्री रघुनाथ द्विवेदी, टैम्पो, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया, इसके अतिरिक्त अपराह्न में जनपद के विभिन्न क्षेत्रोें में अनधिकृत रूप से संचालित बसों के विरूद्ध चेकिंग अभियान की कार्यवाही की गयी, उक्त अभियान के अन्तर्गत, सुश्री अलका शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रथम, श्री भूपेश कुमार गुप्त सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन द्वितीय,श्री सुरेश कुमार मौर्य, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन तृतीय दल, यात्रीकर अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार, श्री विक्रान्त सिंह, तथा प्रवर्तन सिपाही उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages