सरदार पटेल जयंती पर राष्ट्रीय एकता का लिया संकल्प। - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Oct 31, 2021

सरदार पटेल जयंती पर राष्ट्रीय एकता का लिया संकल्प।

करछना, प्रयागराज। क्षेत्र के रामपुर स्थित बृजमंगल सिंह इंटर कॉलेज में रविवार को सरदार पटेल की जयंती के मौके पर सभी ने राष्ट्रीय एकता का संकल्प लिया।

प्रार्थना सभा के दौरान मौजूद बच्चों को एकता का संकल्प दिलाते हुए प्रधानाचार्य मनीष तिवारी ने कहा कि सरदार पटेल के दृढ़ निश्चय और संकल्प के चलते आजादी आंदोलन के दिनों में देश को एक नई गति और धारा मिली ।राष्ट्र के नवनिर्माण और आपसी एकता सद्भाव को लेकर वह सदैव मातृभूमि के लिए समर्पित रहे।शिक्षक रमेश चंद तिवारी और मोहम्मद परवेज सिद्दीकी ने कहा कि छोटी छोटी रियासतों को एक कर सरदार पटेल ने एक असंभव कार्य को संभव कर दिखाया जो हमारी एकता और देश की मजबूती की मिशाल है।आज ऐसे महापुरुष के जन्मदिन पर हम सभी को अपने राष्ट्र के नवनिर्माण,आपसी सद्भाव प्रेम और एकता को लेकर एकजुट होने की जरूरत है। प्रवक्ता प्रदीप श्रीवास्तव ने भी लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सदैव किसी पद लोलुपता से दूर रहे सरदार पटेल द्वारा देश की एकता अखंण्डता को लेकर किए गए सराहनीय कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।सभी ने उनकी स्मृतियों को जीवंत करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर राष्ट्रीय एकता और एकजुटता का संकल्प लिया।इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक कर्मचारी और बच्चे मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages