प्रयागराज की जनता ने जीत लिया दिल: डीएम/एसएसपी - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Dec 23, 2019

प्रयागराज की जनता ने जीत लिया दिल: डीएम/एसएसपी

प्रयागराज की जनता ने जीत लिया दिल: डीएम/एसएसपी
साधु संत धर्माचार्य ओलिमा इमाम बुद्धिजीवी व सामाजिक संगठन के लोगों का कार्य सराहनीय
प्रशासन का धैर्य व मेहनत लगन के साथ आम जनता से संपर्क कर अमन की अपील ने बचाई शहर की तहज़ीब
इलाहाबाद।एनआरसी, सीएए को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन के बीज बवाल आगजनी लूट्घसूट की खबर सुनकर इलाहाबाद की आवाम ने पहले ही तय कर लिया था कि हम अमन पसंद लोग दीगर सुबे व शहर की तरह अपने शहर की फिजा में हरगिज़ जहर नहीं फैलने देंगे और सभी धर्म के लोगों ने वैसा ही किया। जनता के मिजाज को समझकर डीएम एसएसपी ने भी राहत की सांस ली लेकिन पूरी तरह अलर्ट भी थे. अलग-अलग इलाकों से हुजूम निकलता रहा पुलिस ने नौजवानों को सिर्फ समझाया कोई जबरदस्ती नहीं किया बड़े अफसर खासकर डीएम भानु चंद्र गोस्वामी और एसएसपी पंकज अनिरुद्ध सत्यार्थ विरोध करने वालों के सामने आये व जिम्मेदार नागरिक की भूमिका में दिखे यही सबसे बड़ी वजह रही शहर में अमन की। शहर के संवेदनशील इलाकों में स्तिथ मस्जिद के पेश इमाम के पास जाकर एसएसपी डीएम ने दरखास्त की  नौजवानों को समझाने की उन्होंने लोगों से अपील की और नबी के हवाले से बयान दिया कि इस्लाम किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता, जुल्म नहीं करता इन सब बातों का असर रहा नौजवानों पर। शहर में अमन के लिए उलेमा इमाम बुद्धिजीवियों सामाजिक संगठन के लोग इलाके के मानिंद लोगों ने जो जिम्मेदारी निभाई वह सराहनीय है प्रशासन ऐसे लोगों से हमेशा संपर्क में रहेगा यह बात एसएसपी और डीएम ने कही।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages