लखनऊ,आज दिनांक 25.12.2022 को दीनदयाल उपाध्याय भवन,राज्यपाल भवन,हज़रतगंज में राष्ट्रीय संगठन प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न सवर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती अवसर पर आयोजित अटल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया! जिसमे विशिष्ट क्षेत्रों में किये गए उत्कृष्ट कार्यों की आधार पर समाज सेवक,चिकित्सक,वरिष्ठ अधिकारी गण को सम्मानित किया गया! इसी क्रम में कैंसर चिकित्सा के क्षेत्र में कैंसर पीड़ितों का मुनासिब दर पर इलाज़,उनका संरक्षण और समाज में कैंसर जागरूकता लिए सदैव तत्पर रहने वाले लखनऊ शहर के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ०एन०ए०सिद्दीकी को "अटल रत्न सम्मान" के लिए नामित किया गया था, परन्तु सर्जरी होने के कारण वो समारोह में शामिल नहीं हो सके, उनकी जगह पर उनके सहयोगी ने मुख्य अतिथि डॉ दिनेश शर्मा पूर्व उप मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश के हाथों ये सम्मान प्राप्त किया। इस समारोह में विशिष्ट अतिथि की तौर पर एसजीपीजीआई की सीनियर नर्सिंग स्टाफ एवं मिसेज यूनिवर्स नीमा पंत जी भी मौजूद रहीं,नीमा पंत जी को भी "अटल रत्न सम्मान" से नवाजा गया. अटल सम्मान से सम्मानित डॉ० सिद्दीकी अपने ऑडियो संदेश में कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी मेरे आदर्श राजनेता रहे हैं और हमेशा रहेंगे,आज उनकी जयंती की अवसर पर उनके नाम यह सम्मान पाकर मैं स्वयं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ! डॉ०एन०ए०सिद्दीकी ने कहा कि हमने अपने समाज को कैंसर मुक्त करने का प्रयास शुरू किया है जिसमे देश की तमाम कैंसर चिकित्सक और समाजसेवी संस्थाएं साथ में हैं! मैं आप सबसे भी अपील करता हूँ कि इस मुहिम को सफल बनाने में सहयोग करें और भारत रत्न वाजपेयी जी के आदर्शों पर चलकर इस देश को प्रेम और एकता का देश बना दें!
#cancer #Cancer #Lucknow #lucknow #myyogiadityanath
No comments:
Post a Comment