शहीदों का सम्मान ही सच्ची श्रद्धांजलि-समर बहादुर शर्मा
प्रयागराज। प्रगतिशील समाज पार्टी के तत्वावधान में आज बलिदान दिवस के अवसर पर स्थानीय चंद्रशेखर आज़ाद पार्क में देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले, काकोरी कांड के शहीदों महान क्रांतिकारियों राम प्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक़ उल्ला खां और रोशन सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर प्रगतिशील समाज पार्टी के राष्ट्रीय सचिव समर बहादुर शर्मा ने कहा की हम जिस आज़ाद भारत में जी रहे हैं, इसके पीछे अनेकों देशभक्तों ने अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। आज हमें शहीदों का सम्मान करते हुए देश के प्रति अपने कर्तव्यों को ईमानदारी के साथ निभाना होगा, तभी हम शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दे पायेंगे।
प्रगतिशील समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपचंद्र मौर्य ने कहा कि बलिदान दिवस हमेशा हम सभी के लिए प्रेरणा बनकर आता है। राम प्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक़ उल्ला खां व रोशन सिंह को 19 दिसंबर 1927 को फांसी दे दी गयी थी। आज़ादी के इन मतवाले नायकों को काकोरी कांड को अंजाम देने के लिए सूली पर चढ़ा दिया गया था। इस दौरान प्रगतिशील समाज पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव निष्ठा देव, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार, जिला सचिव सतेंद्र बहादुर, श्रीराम प्रजापति, कौशल, अंकित मौर्य, सुभाष चंद्र, रुपेश सिंह, सौरभ, अजय कौशिक, रामचंद्र पटेल, संजय मौर्य आदि समेत कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment