वृद्ध की हत्या से नाराज परिजन व क्षेत्र जनों ने किया चक्काजाम S I की मिलीभगत से हत्या का आरोप कार्रवाई व मुआवजे की मांग - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Oct 19, 2022

वृद्ध की हत्या से नाराज परिजन व क्षेत्र जनों ने किया चक्काजाम S I की मिलीभगत से हत्या का आरोप कार्रवाई व मुआवजे की मांग

प्रयागराज: शहर की शाहगंज थाना क्षेत्र में आज सैकड़ों की तादाद में महिलाएं मत सुने मार्ग अवरुद्ध कर जबरदस्त नारेबाजी की मामला बुजुर्ग की हत्या वह भी क्षेत्रीय सब इंस्पेक्टर की मिलीभगत से बताया जा रहा है। लीडर रोड की घड़ी तरह के रहने वाले 69 वर्षी वृद्ध की लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दी गई परिजनों का आरोप है कि पुष्पराज से नीमच से सटे इलाके वाले आबादी में रहने वाले कुछ वर्ग विशेष के सैकड़ों लोगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडे से पिटाई करने लगे क्षेत्री लोगों की माने तो इस दौरान स्थानीय पुलिस खड़ी मूकदर्शक बनी रही और बुजुर्ग पर ताबड़तोड़ लाठियों की वर्षा हमलावर करते रहें जिससे उनकी मौत हो गई ।इसी बात को लेकर नाराज परिजन क्षेत्रीय लोगों ने लीडर रोड सड़क पर आकर जाम कर दिया परिजनों का आरोप है कि हत्या क्षेत्रीय सब इंस्पेक्टर के इशारे पर हुई और जिस समय हमलावर बुजुर्ग की पिटाई कर रहे थे स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी सब कुछ देखती रही। गौरतलब है कि बीते कुछ दिन पहले खुल्दाबाद थाना अंतर्गत बेनीगंज में भी अकबरपुर के नवयुवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई जिसके बाद परिजनों ने खुल्दाबाद चौराहे पर चक्का जाम कर दिया तदुपरांत हत्यारों को गिरफ्तार किया गया किंतु यहां पर क्षेत्रीय लोगों व परिजनों ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस ने मोटी रकम लेकर हल्की धारा लगाकर आरोपी को जेल भेज दिया गया अब देखना यह है कि शाहगंज थाना क्षेत्र में घटी इस घटना में आरोपी के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है और कौन सी धाराएं यहां पर लगाई जाएगी जबकि खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में घटित घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पक्षपात का आरोप लगाया अब शाहगंज थाना क्षेत्र में आरोपी के खिलाफ कौन सी धारा लगाई जाएगी इससे साफ जाहिर होगा कि अकबरपुर के मृतक के परिजनों का आरोप सही है या गलत ? #Prayagraj #Allahabad #प्रयागराज #sspprayag #spprayagraj #adgpremprakash #IGrangePrayagraj #AdGlaw #dgpup #CMYogi

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages