लखनऊ के सीबीआई कोर्ट में पूर्व सांसद अतीक अहमद की पेशी 20 अक्तूबर को सुबह 10 बजे - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Oct 20, 2022

लखनऊ के सीबीआई कोर्ट में पूर्व सांसद अतीक अहमद की पेशी 20 अक्तूबर को सुबह 10 बजे

लखनऊ ब्यूरो: अपने सियासी जिंदगी के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं पिछले 7 सालों से सलाखों में कैद पूर्व सांसद अतीक अहमद गुजरात की साबरमती जेल से सड़क मार्ग से होते हुए लखनऊ पहुंच चुके हैं जहां रात गुजरने के बाद कल 20 अक्टूबर को लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा। सुबह 10:00 बजे कैसरबाग निकट बस स्टैंड के सीबीआई अदालत में पेश करने से पूर्व सुरक्षा के जबरदस्त बंदोबस्त करने का स्थानीय प्रशासन ने निर्देश दे दिया है माना जा रहा है कि पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड मसले पर उनसे पूछताछ की जाएगी। कभी पूर्व सांसद अतीक अहमद का राज्य की सियासत में जबरदस्त दखल रहा करता था जहां तक लोकप्रियता का सवाल है बॉलीवुड के सुपरस्टार जैसे लोकप्रिय थे उत्तर प्रदेश के 3 दर्जन से अधिक विधानसभा क्षेत्र में उनका प्रभाव हुआ करता था उनके द्वारा सिखाए गए राजनीतिक गुण का इस्तेमाल कर उत्तर प्रदेश में लगभग 8 लोग तथा केंद्र में चार लोग सत्ता का स्वाद चख रहे हैं किंतु गुरु अपने सियासी कैरियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। पूर्व सांसद के समर्थक अभी भी आशान्वित हैं की फिर एक बार हमारे भाई सलाखों से बाहर होंगे और लाखों समर्थक फिर पहले जैसे उनके साथ जुड़ेंगे अब यह तो भविष्य के गर्भ में है कि रिहाई होगी कब और पहले जैसी मकबूलियत उनको दोबारा हासिल होगी या नहीं लेकिन फिलहाल उनके अपने ही जिनको उन्होंने चलना सिखाया बैठना सिखाया बात करने का सलीका बताया इतना ही नहीं उनके समर्थकों की मानें तो मोहर्रम में यौमे आशूरा के दिन अपने बराबर घोड़े पर सवार होकर आम लोगों को अपने खास सिपहसालार का पैगाम आम लोगों को जिस शख्स के लिए दिया आज वही उनके लिए सबसे बड़ा नासूर बना। समर्थकों की माने तो शासन प्रशासन स्तर से जिस तरह की कार्रवाई हो रही है और जिस जिस स्थानों पर की जा रही है उसके पीछे इसी नासूर बने शख्स का हाथ है और यही कारण है कि दिन-ब-दिन उनके ऊपर हर दिन नये मुकदमे दर्ज किए जा रहे है ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि वह सलाखों से बाहर ना आ सके और नासूर बना शख्स आराम से खुली हवा में सांस लेता रहे । #Prayagraj #प्रयागराज #इलाहाबाद #लखनऊ #Lucknow #AteeqAhmad #UPPolitics #Pratapgarh #kausambi #Fatehpur #banaras #bhadohi

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages