डेंगू से हो रही मौतों पर भड़के सपाई-कहा कोरोना काल जैसे हालात,फिर भी सरकार बनी उदासीन - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Oct 29, 2022

डेंगू से हो रही मौतों पर भड़के सपाई-कहा कोरोना काल जैसे हालात,फिर भी सरकार बनी उदासीन

समाजवादी पार्टी ने डेंगू के कारण प्रतिदिन हो रही मौतों और कोई ठोस क़दम न उठाने पर सरकार और प्रशासन की उदासीन सोच को ज़िम्मेदार ठहराते हुए गम्भीर आरोप लगाए।निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ने उत्तर प्रदेश सरकार सहित नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग को कटघरे मे खड़ा करते हुए एक बयान जारी करते हुए कहा की डेंगू ने शहर सहित तमाम ग्रामीण अंचलो को भी अपनी चपेट मे ले लिया है ।आए दिन हो रही मौतों से सभी खौफज़दा हैं।लेकिन सरकार और ज़िला प्रशासन एन्टीलार्वा के छिड़काव का झूठा दावा ठोक रहा है जब्कि हालात कोरोना काल जैसे हो गए हैं।अखबार टीवी चैनल और सोशल मीडिया पर आए दिन मौतों की खबर सुन सुन कर लोग दहशत मे हैं।
निर्वतमान महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ने आरोप लगाया की नगर निगम ऐन्टीलार्वा के छिड़काव मे कौन सा घोल छिड़क रहा है जिससे मच्छरों की मौज हो गई है।मच्छर तो नहीं खत्म हो रहे लेकिन इन्सान कम हो रहे हैं।कहा कोरोना से जब मौते हो रही थीं तब भी सरकारी तंत्र उदासीन बना हुआ था और आज जब डेंगू से मौतें हो रही हैं तब भी शासन स्तर पर सम्बन्धित विभागों की घोर लापरवाही लोगों की जान ले रही है।
महानगर मीडिया प्रभारी सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने ऐन्टीलार्वा के छिड़काव मे प्रत्येक पार्षद की निगरानी मे छिड़काव करवाने को कहा ताकि सभी वार्डों मे छिड़काव हो और पार्षद ये देख सकें की वाक़ई मे ऐन्टीलार्वा का ही छिड़काव हो रहा है या गाढ़े घोल का पानी छिड़क कर बन्दर बाँट हो रही है।
निर्वतमान महिला महानगर आध्यक्ष श्रीमती मंजू यादव ने प्लेटलेट्स की हो रही समस्या पर सरकार से सही दिशानिर्देश देने और अनुभवी डाक्टरों से मरीज़ो को सही गाईडलाईन जारी करने का अनुरोध करते हुए कहा की डाक्टर भगवान का दूसरा रुप होता है।पेशेन्ट और डाक्टर के बीच विश्वास का सेतू होना चाहिये।मरीज़ के तीमारदार ऐसे हालात मे परेशान रहते हैं तो उनहे विनम्रतापूर्वक समझाएँ और इलाज के दौरान अपना परिवार समझ कर बेहतर करने की कोशिश करें ।मंजू ने उत्तर प्रदेश सरकार को कोरोनाकाल जैसा प्रदेश बनने से पहले हालात को गम्भीरता से लेने की बात भी कही।कहा सरकार ब्लड बैंक से डेंगू मरीज़ो को मुफ्त प्लेटलेट्स उपलब्ध कराने की व्यवस्था कराए
 #prayagraj_official #prayagrajcity #Prayagraj #lucknow #Lucknow #kaushambi #कौशांबी #prayagrajnews #Kaushambi #प्रयागराज #prayagraj #AkhileshYadav #MukhtarAnsari #mukhtaransari #akhileshyadav #samajwadiparty #samajwadipartyofficial

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages