स्मार्ट सिटी कब बनेगा प्रयागराज? - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Oct 29, 2022

स्मार्ट सिटी कब बनेगा प्रयागराज?

"हार्ट आफ़ द सिटी" चौक की गली मे पुलिस आवास के गेट पर अतिक्रमण-आमजन के आवागम मे हो रही दिक्कत

प्रयागराज :-कोतवाली क्षेत्र के ठीक पहले चूड़ी वाली गली में पुलिस आवास को भी अतिक्रमणकारीयों ने नहीं छोड़ा। पुलिस आवास के गेट से लेकर गलियों तक पर अतिक्रमणकारियों का कबज़ा है जिस कारण रानीमण्डी को जोड़ने वाली गली के लोग आवगमन के मार्ग पर चारों तरफ़ अपने पैर पसार चुके रद्दी के ढ़ेर कूड़े का अम्बार गलियों मे खड़े ट्राली और ठेले से बिना चोहटिल हुए नही गुज़र सकते ।क्षेत्रिय लोगों का आरैप है की प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है। गली में घुसते ही रद्दी का ढेर दिखने लगता है यहां तक कि जब अधिकारियों की गाड़ियां यादगारे हुसैनी इ०का० प्रयागराज में आती हैं तो उन्हें भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। गली में आगे बढ़ने पर रद्दी वालों की ट्रालियां तथा गली में विद्यालय की दीवार से सटी टीन की अवैध झोपड़ी राहगीरों तथा छात्रों के आवागमन को बाधित करती है, जिससे समस्त क्षेत्रवासियों को बहुत दुविधा होती है।
पता नहीं कब प्रशासन उक्त समस्याओं का संज्ञान लेते हुए इनका समाधान करेगा। यहाँ पर अराजकतत्वों का भी जमावड़ा लगा रहता है।जुवाड़ी अकसर फड़ भी सजा लेते हैं।ऐसे मे इस ओर ध्यान देने और उचित कार्यवाही की ज़रुरत है।
 #prayagraj_official #prayagrajcity #Prayagraj #lucknow #Lucknow #kaushambi #कौशांबी #prayagrajnews #Kaushambi #प्रयागराज #prayagraj

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages