जिलाधिकारी ने डेंगू के लिए बनाये गए कंट्रोल रूम का किया औचक निरीक्षण - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Oct 13, 2022

जिलाधिकारी ने डेंगू के लिए बनाये गए कंट्रोल रूम का किया औचक निरीक्षण

 प्रयागराज : जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने संगम सभागार के ऊपर डेंगू एवं संचारी रोग नियंत्रण के लिए बनाये गए नियंत्रण कक्ष(कंट्रोल रूम) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक दो घण्टे पर प्लेटलेट्स की उपलब्धता की जानकारी ली तथा उन्होंने सभी ब्लड बैंक में कितनी प्लेटलेट्स की उपलब्धता है तथा गम्भीर मरीजों की प्लेटलेट्स तथा कुल कितने टेस्ट किए गये है, की जानकारी ली। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डेंगू के कितने मरीज भर्ती है, उनकी क्या स्थिति है तथा नगर निगम द्वारा किन-किन क्षेत्रों में छिड़काव किया गया है कि जानकारी नियंत्रण कक्ष से लिया।
 उन्होंने नियंत्रण कक्ष प्रभारी को हर 2 घण्टे पर रिपोर्ट प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने प्रतिदिन कितने स्कूलों में फागिंग किया गया है, इसकी रिपोर्ट जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराने के लिए कहा है तथा सरकारी आफिसों में कहां-कहां फागिंग हुआ है, इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन नगर निगम को एकत्र करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में डेंगू के ज्यादा मरीज आ रहे है, उन क्षेत्रों की किसी सक्षम अधिकारी द्वारा निरंतर मानीटरिंग करने के लिए कहा है। शहरी क्षेत्रों में जहां पर भी ब्लड बैंक है, वहां पर अपने-अपने क्षेत्रों के अपर नगर मजिस्टेªटों के द्वारा पर्यवेक्षण किया जायेगा। इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री चन्द्र मोहन गर्ग, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री नानक शरण सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
 #prayagraj_official #prayagrajcity #Prayagraj #lucknow #Lucknow #kaushambi #कौशांबी #prayagrajnews #Kaushambi #प्रयागराज #prayagraj #dmprayagraj #myyogiadityanath #myyogi #DMPrayagraj #dmprayagraj

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages