सांसद केशरी देवी पटेल ने किया गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व बच्चे को कराया अन्नप्राशन - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sep 1, 2022

सांसद केशरी देवी पटेल ने किया गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व बच्चे को कराया अन्नप्राशन

प्रयागराज: सोरांव गुरुवार को सोरांव तहसील सभागार में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत पोषण पंचायत का आयोजन किया गया कार्यक्रम में फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं उन्होंने गर्भवती महिलाओं आरती साहू पत्नी राकेश साहू व रीतू पटेल पत्नी सूर्य प्रकाश की गोदभराई की व छोटे बच्चों शगुन क्रिस को अन्नप्राशन कराया।इस अवसर पर सांसद केशरी देवी पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार में किसी जाति का भेदभाव नहीं है चाहे हिन्दू हो या मुसलमान सिख हो या ईसाई सबको सभी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है हम जनता के लिए दिन रात काम कर रहे हैं आंगनवाड़ी की हमारी बहने बहुत अच्छा काम कर रहीं हैं वह प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का जो मिशन है उसे पूरा कर रही हैं।उन्होंने सीडीपीओ सोरांव को भी निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनवाड़ी की सभी योजना हर घर तक पहुँचनी चाहिए।इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार पाण्डेय, प्रदीप कुमार, जिला मीडिया प्रभारी बृजेश त्रिपाठी,रामपलट पटेल,सत्या तिवारी, उर्मिला पटेल,राजेश पाण्डेय,शम्भू नाथ पटेल,पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय पटेल,सुरेश चौरसिया,राजकुमार गुप्ता,सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी, गुड्डू राजा,चन्द्रिका पटेल, बीडीओ सोरांव धीरेन्द्र कुमार यादव,एडीओ पंचायत सुरेन्द्र यादव, आदि मौजूद रहे।

#फूरपुर_सांसद_केशरी_देवी_पटेल #प्रयागराज #फूलपुर #prayagrajnews #prayagrajcity #UttarPradesh #BJP4UP #BJPLeader #BJP4IND #इलाहाबाद #Allahabad #Modi #राष्ट्रीय_पोषण_माह

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages