58 आशाओं पर कार्रवाई, इनकी जगह चयनित होगी नई आशाएं - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sep 1, 2022

58 आशाओं पर कार्रवाई, इनकी जगह चयनित होगी नई आशाएं

लक्ष्य के सापेक्ष आधा से कम प्रसव कराने वाली 288 आशाओं को नोटिस

कौशाम्बी। मुख्यालय स्थित सीएमओ कार्यालय में सोमवार को जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। इस दौरान डीएम का रूख कड़ा दिखाई दिया। शून्य संस्थागत प्रसव की प्रगति कम पाए जाने पर जहां 58 आशाओं को हटाने का निर्देश दिया वहीं लक्ष्य के सापेक्ष आधा प्रसव कराने वाली 288 आशाओं को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। इतना ही नहीं डीएम ने साफ कहा कि अस्पताल परिसरों में निजी एंम्बुलेंस खड़ी पाए जाने पर सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने परिवार कल्याण कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा के दौरान प्रगति कम पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को आशाओं को लक्ष्य आवंटित कर प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को विशेषज्ञ चिकित्सकों की आवश्यकतानुसार रोस्टरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ड्यूटी लगाने के निर्देश दियें। जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान लाभार्थियों के भुगतान में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने एवं लापरवाही पाये जाने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रत्येक माह ब्लॉक एकाउण्ट मैनेजर ;बी.ए.एम के साथ बैठक कर भुगतान में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को विशेषकर प्रभारी चिकित्साधिकारी सिराथू को नियमित टीकाकारण में प्रगति लाने के निर्देश दियें। मातृ मृत्यु सूचना एवं आडिट की समीक्षा के दौरान सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि इस सम्बन्ध में आशाओं को जागरूक कर उनसे सूचना प्राप्त कर प्रगति लाई जाय।
जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के रजिस्टेªशन मंे अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंनें आयुष्मान योजना के अंतर्गत गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि एएनएम एवं आशाओं के साथ नियमित बैठक कर जननी सुरक्षा योजना सहित आदि योजनाओं एवं कार्यों में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी द्वारा जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर एवं एम्बुलेन्स की स्थिति सहित अन्य योजनाओंध्कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में सीडीआो डा. रवि किशोर त्रिवेदी, सीएमओ डा. सुष्पेंद्र कुमार, सीएमएस डा. दीपक सेठ सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
 #prayagraj_official #prayagrajcity #Prayagraj #lucknow #Lucknow #kaushambi #कौशांबी #prayagrajnews #Kaushambi #प्रयागराज #prayagraj

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages