अज़ादार मजलिस मे शहादत का बयान सुन बहा रहे आँसू-नौहा और मातम पर कर रहे गिरया - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sep 10, 2022

अज़ादार मजलिस मे शहादत का बयान सुन बहा रहे आँसू-नौहा और मातम पर कर रहे गिरया

करबला के शहीदों के ग़म मे दो माह और आठ दिनों तक ग़मज़दा रहकर मजलिस मातम मे अज़ादार शिद्दत से शिरकत करते हुए ग़म मना रहे हैं।माहे सफर उल मुज़फ्फर के दिनों मे हर तरफ अशरा ए अरबईन की मजलिसे हो रही हैं तो कहीं कहीं सालाना मजलिसे भी हो रही हैं।प्रीतमनगर मे फुटबाल प्रशिक्षक शादाब रज़ा के आवास पर सालाना मजलिस का आयोजन किया गया।शहंशाह सोनवी व सनी हैदर ने ग़मगीन मर्सिया पढ़ा मौलाना ज़ायर नक़वी ने क़ुरान व हदीस की रौशनी मे अहलेबैत ए अतहार का तज़केरा किया।ग़मगीन मसाएब भी पढ़े।अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया के नौहाख्वान शादाब एम ज़मन ,अस्करी अब्बास ,ज़हीर अब्बास ,यासिर ज़ैदी ,ऐजाज़ नक़वी ,कामरान रिज़वी ,अकबर रिज़वी ,ज़ीशान ,कुमैल ,हैदर ,रज़ा ,वसीम ,ज़ीशान हैदर भदौरवी आदि ने शायर तालिब इलाहाबादी व ज़ीशान का लिखा नौहा पढ़ा तो हर आँख नम हो गई।वहीं रानीमण्डी चकय्या नीम स्थित नवाब नन्हे की कोठी मे नवाब असग़र अब्बास की ओर से आयोजित अशरा ए मजालिस अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार ने शिरकत करते हुए नौहा और मातम का नज़राना पेश किया।
दायरा शाह अजमल मे स्व हसन अस्करी के अज़ाखाने मे महिलाओं की दस दिवसीय अशरा ए मजालिस का आग़ाज़ शुक्रवार से हो गया।मुन्तज़िम शैज़ी सय्यदा के अनुसार प्रत्येक दिन रात 8 बजे से मजलिस की शुराआत हो गई।शहर की मशहूर महिला मर्सियाख्वान व ज़ाकिरा व नौहाख्वानो के द्वारा ज़िक्रे शोहदा ए करबला लगातार 19 सफर तक जारी रहेगा।
 #prayagraj_official #prayagrajcity #Prayagraj #lucknow #Lucknow #kaushambi #कौशांबी #prayagrajnews #Kaushambi #प्रयागराज #prayagraj #Karbala #karbala #muharram #Hussain #hasan #hasanhusain #Ali #HazratAli

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages