यूपी के सरकारी अस्पतालों में साइन बोर्ड व नेम प्लेट हिंदी के साथ उर्दू में भी लगाना अनिवार्य - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sep 10, 2022

यूपी के सरकारी अस्पतालों में साइन बोर्ड व नेम प्लेट हिंदी के साथ उर्दू में भी लगाना अनिवार्य

लखनऊ ब्यूरो : किसी भी देश राज्य के राजा का प्रथम कर्तव्य यही रहता था कि वह धर्म जाति  से ऊपर उठ सदैव अपनी प्रजा की बेहतरी के लिए गंभीर रहे उसको होने वाली हर तकलीफ को खुद की तकलीफ समझते रहे। इसी बात का अनुसरण कर रहे हैं यूपी के सीएम योगी जिन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को निर्देश दिया कि वह बगैर देर किए प्रदेश के समस्त सरकारी अस्पतालों में जितने भी साइन बोर्ड हिंदी में लगे हैं वहां पर उर्दू में भी लगा दिया जाए इसके अलावा योगी ने अस्पताल परिसर के अंदर डॉक्टरों के नाम कक्ष संख्या कौन से डॉक्टर किस बीमारी का इलाज करते हैं तथा समस्त डॉक्टरों की नेम प्लेट भी उर्दू में लगाने का आदेश जारी किया। सीएम के निर्देश पर शासन ने राज्य के समस्त सीएमओ को निर्देश दिया है कि सभी सरकारी अस्पताल जिला अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अन्य विभागों में अति शीघ्र आदेश का पालन सुनिश्चित किया जाए गौरतलब है कि बीते दिनों मोहम्मद हारून नाम के उन्नाव निवासी ने सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों व तीमारदारों को होने वाली कठिनाइयों से शासन को अवगत कराया जिस पर सीएम योगी ने गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए शिकायतकर्ता की शिकायत को सही समझा और अपने मातहत को निर्देश दिया कि पूरे प्रदेश के सीएमओ को आदेश जारी कर जल्द से जल्द हिंदी के साथ उर्दू भाषा का भी इस्तेमाल किया जाए सबसे अहम बात यह है कि प्रदेश में जहां हिंदी को प्रथम भाषा का दर्जा दिया गया है तो उर्दू को भी दूसरी भाषा का दर्जा दिया गया और साहित्यकारों ने तो हिंदी उर्दू को भाई बहन का दर्जा दिया है कहा जाता है कि जब तक यह दो भाई बहन एक नहीं होते जब तक पूरा परिवार नहीं कहलाता। उत्तर प्रदेश में यूपी राजभाषा(संशोधन) अधिनियम 1989 के माध्यम से दूसरी भाषा की शक्ल में मीठी जबान में बोली जाने वाली उर्दू को अपनाया था जिसने यूपी राजभाषा अधिनियम 1951 में धारा 3 को जोड़ दिया गया था। #CMYogi #UPGovt #Lucknow #ChiefSecretary #HealthSecretary #CMOfficeUP #prayagraj #MinorityCommission #urduadab #प्रयागराज #इलाहाबाद

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages