प्रयागराज 9 सितंबर 2022 को राजकीय संप्रेक्षण गृह( किशोर) - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sep 9, 2022

प्रयागराज 9 सितंबर 2022 को राजकीय संप्रेक्षण गृह( किशोर)

   खुल्दाबाद प्रयागराज के सभागार में जिला अपराध निरोधक समिति के सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया तत्पश्चात युवा सम्राट जादूगर नागेंद्र प्रताप सिंह ने जादू के माध्यम से पुनः अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया बाल सुधार किशोर गृह में रहे बच्चों को अपराध से घृणा करें स्वस्थ जीवन स्वच्छ मन से सभी बच्चे अपनी नई दिशा दशा और भविष्य को सुधार करें आये हुए अतिथियों ने वक्तव्य के माध्यम से अपराध से दूरी बनाने के लिए प्रेरित किया एवं समय समय पर सुधार के प्रति बताई जा रही बातो व जानकारियों और एवं शिक्षा के प्रति सुधरने के जीवन प्रेरणा युक्त जानकारियों को ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया गया अपराध बोध विषयों पर बोलते हुए डॉक्टर प्रेम प्रकाश सिंह प्रधानाचार्य श्री लाल चंद इंटर कॉलेज जसरा प्रयागराज एवं जादू के माध्यम से जागृत करने हेतु जीवन के प्रति ज्ञान के प्रति अनेक बातों से समझाते हुए सरल भाव में बच्चों को प्रेरित किया युवा सम्राट जादूगर नागेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा अपराध से दूरी करें और अपराध छोड़कर नए समाज की ओर प्रेरित हो अपने जादू के माध्यम से एक से एक बढ़कर नए कर्तव्य दिखाए गए साथी साथ नशा मुक्ति अभियान के प्रति प्रेरित किया जादूगर ने आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पंकज कुमार मिश्र जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रयागराज विशेष अतिथि के रुप में शैलेश सिंह, संतोष श्रीवास्तव सचिव जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राकेश कुमार चौरसिया जी बाल सुधार गृह अधीक्षक ने किया कार्यक्रम की विशेष व्यवस्था को सफल बनाने में श्री कुलदीप धर मनीष विश्वकर्मा अशोक सिंह शोएब आलम मोहम्मद हलीम सनी श्रीवास्तव लक्ष्मी गौतम , संदीप केसरी शशांक मिश्रा राजेश कुमार बबलू अली सनी निषाद सुशीला साहू उषा साहू, एवं बाल गिरी सुधार के समस्त कर्मचारी अधिकारी गण ने पूर्ण सहयोग किया कार्यक्रम का संचालन श्री लक्ष्मी कांत मिश्र विधिक सलाहकार डीसी पीसी ने किया.
 #prayagraj_official #prayagrajcity #Prayagraj #lucknow #Lucknow #kaushambi #कौशांबी #prayagrajnews #Kaushambi #प्रयागराज #prayagraj #child #students

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages