माहे रबीउल अव्वल के चाँद की तसदीक़-5अक्टूबर बुधवार को चुप ताज़िया जुलूस के साथ खत्म होगा अय्यामे अज़ा - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sep 27, 2022

माहे रबीउल अव्वल के चाँद की तसदीक़-5अक्टूबर बुधवार को चुप ताज़िया जुलूस के साथ खत्म होगा अय्यामे अज़ा

29 सफर उल मुज़फ्फर को इसलामिक माह रबीउल अव्वल के चाँद की तसदीक़ शिया मरकज़ी चाँद कमेटी द्वारा कर दी गई।उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सैय्यद मोहम्मद अस्करी के मुताबिक़ 8 रबीउल अव्वल 5 अक्टूबर बुधवार को अय्यामे अज़ा के आखिरी दिन चुप ताज़िया निकलने के साथ खत्म होगा।वही आमदे रसूल की मस्जिदों मे महफिल व मिलाद का आयोजन भी शुरु हो जाएगा।ग्यारह रबीउल अव्वल को कई इलाक़ो से जुलूस ए मोहम्मदी भी निकलेगा।
1रबीउल अव्वल यानि 28 सितम्बर बुधवार से रानीमण्डी स्थित चकय्या नीम इमामबाड़ा मिर्ज़ा नक़ी बेग मे बशीर हुसैन की क़यादत मे अशरा ए मजालिस चुप ताज़िया रात्रि ठीक 7:30 बजे शुरु होगी।शहंशाह सोनवी ,नज़र अब्बास खाँ व रियाज़ मिर्ज़ा की सोज़ख्वानी से मजलिस का आग़ाज़ होगा।मौलाना सैय्यद रज़ी हैदर साहब क़िबला मजलिस को खेताब करेंगे।7रबीउल अव्वल की मजलिस रात्रि 8:30 पर होगी जिस मे बाद मजलिस शहादत इमाम हसन अस्करी पर लोबान व मोमबत्ती की रौशनी मे सभी लाईटों को बुझा कर ताबूत ए इमाम हसन अस्करी निकाला जायगा।अन्जुमन हैदरिया रानीमण्डी के नौहाख्वानों द्वारा नौहा पढ़ा जाएगा।अय्यामे अज़ा के अंतिम दिन आठ रबीउल अव्वल को इमामबाड़़ा नक़ी बेग से प्राताः 9 बजे चुप ताज़िये का जुलूस निकलेगा जो रानीमण्डी ,चडढ़ा रोड ,कोतवाली ,नखास कोहना ,खुलदाबाद ,हिम्मतगंज होते हुए चकिया क़ब्रिस्तान बड़ी करबला पर पहुँच कर समपन्न होगा।दरियाबाद मे इमामबाड़ा क़दीम से तूराब हैदर बाबू भाई की ओर से अय्यामे अज़ा का आखरी जुलूस ए अमारी व चुप ताज़िया दिन मे 11 बजे से निकलना शुरु हो जाएगा जुलूस मे क्षेत्रिय दर्जनों अन्जुमनें शिरकत करेंगी।जुलूस मे ताबूत अलम अमारी ,ताज़िया व ज़ुलजनाह की शबीह भी साथ रहेगी।

अक़ीदत व ऐहतेराम के साथ दरियाबाद से निकला इमाम हसन की शहादत पर जुलूस

प्रयागराज। पैग़म्बरे इस्लाम और उनके बडे़ नवासे हज़रत इमाम हसन की शहादत के मौके़ पर एक क़दीमी सालाना जुलूसे अज़ा असलम रिज़वी के अज़ाख़ाने से उठकर दरगाह हज़रत अब्बास पर ख़त्म हुआ।
जुलूस में सोज़ख़्वानी जनाब हैदर ज़ैदी ने की और पेशख़्वानी वसीम मवय्यावी, बाबर ज़हीर ने की ।
मजलिस को जनाब अनीस अहमद रिज़वी साहब एडवोकेट ने ख़िताब किया। जुलूस का संचालन शायर रौनक़ सफ़ीपुरी ने किया।
कन्वीनर शारू आब्दी ने बताया कि जुलूस में अन्जुमने असग़रिया इलाहाबाद ने नौहा ख्वानी और सीनाज़नी की अन्त में जुलूस के आयोजक असलम रिज़्वी ने अज़ादारों का शुक्रिया अदा किया।
जुलूसे अज़ा में, हसन नक़वी, सभासद फ़साहत हुसैन, सै०मो०असकरी, अली आला ज़ैदी, दानिश नक़वी, रज़ा रिज़्वी, राहिल मछली शहरी, नसीम हैदर साबिर हुसैन रिज़्वी सहित सैकड़ों की तादाद में अज़ादारों ने शिरकत की
 #prayagraj_official #prayagrajcity #Prayagraj #lucknow #Lucknow #kaushambi #कौशांबी #prayagrajnews #Kaushambi #प्रयागराज #prayagraj #जुलूस #juloosehussain #yaali #yahusain

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages