संगठन की मजबूती हेतु कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षित होना जरूरी: डॉ0अलताफ अहमद - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sep 4, 2022

संगठन की मजबूती हेतु कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षित होना जरूरी: डॉ0अलताफ अहमद

प्रयागराज: रविवार को आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय नैनी में आप जिला कार्यकारिणी , सभी प्रकोष्ठों की जिलाकार्यकारिणी एवं विधानसभाओं के अध्यक्ष व महासचिवों का प्रशिक्षण सम्मेलन सम्पन्न हुआ|
इस अवसर पर कई सदस्यों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया|
प्रशिक्षण प्रदाता जिलाध्यक्ष डॉ0अलताफ अहमद एवं जिलामहासचिव नितिन सिंह पटेल ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये क्रमशः कई बिन्दुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला| प्रशिक्षण दो सत्रों में चला|
प्रथम सत्र में प्रशिक्षण में बोलते हुये जिलाध्यक्ष डॉ0अलताफ अहमद ने कहा कि आम आदमी पार्टी की स्थापना 26 नवंबर 2012 को जंतर-मंतर नई दिल्ली में हुई|यह आंदोलन से उपजी पार्टी है और इसके नाम से ही स्पष्ट है कि यह आम जनमानस की पार्टी है|यह पार्टी अन्य राजनैतिक दलों से हटकर केवल और केवल जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक तरीके से कार्य करती है|
संगठन के प्रारूप में राजनैतिक सलाहकार समिति (पी0ए0सी0),राष्ट्रीय कार्यकारिणी , राष्ट्रीय परिषद ,प्रदेश इकाई ,जिला इकाई ,विधानसभा इकाई ,ब्लाक इकाई ,न्यायपंचायत इकाई ,नगर निगम ,नगर पंचायत ,वार्ड आदि के स्तर पर सांठन बनाना है|आगे 25 सदस्यीय कार्यकारिणी के प्रारूप ,संगठन के प्रारूप ,सोशल मीडिया व मीडिया के सदस्यों के कार्य ,पार्टी पदाधिकारियों के कार्य एवं दायित्त्व , महिला प्रकोष्ठ , यूथ प्रकोष्ठ आदि प्रकोष्ठों के गठन की आवश्यकता और उनके दायित्त्व पर विस्तार से चर्चा हुई|
पार्टी को चलाने हेतु पैसों की भी बहुत जरूरत होती है इसकी व्यवस्था की भी जानकारी दी गई|
प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में मुख्यतः दो बिन्दुओं आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में क्यों ? और नगर निगम/नगर पंचायतचुनाव पर विस्तार से चर्चा हुई|
जिलामहासचिव नितिन सिंह पटेल ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस समय देश व प्रदेश का जो माहौल है और भाजपा द्वारा जिस तरह से लोकतंत्र व संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं उससे प्रदेश को बचाने हेतु दिल्ली व पंजाब की तरह उत्तर प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी की सरकार जरूरी है|पिछले आठ वर्ष से भाजपा सत्ता में है लेकिन उसने जितने भी वायदे जनता से किया किसी भी वायदे को पूरा नहीं किया जबकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने बिजली,पानी ,शिक्षा ,स्वास्थ्य आदि जो देने का वायदा किया उसे पूरा किया , इसके अलावा अनेक जनहितकारी नीतियों को पार्टी ने लागू करके दिखाया है जिससे दिल्ली की जनता लाभान्वित हो रही है|इन सभी सुविधाओं को उत्तर प्रदेश की जनता को दिलाने हेतु यहां भी आम आदमी पार्टी की जरूरत है|
सम्मेलन में आगामी नगर निगम व नगर पंचायत चुनाव की रूपरेखा व चुनाव लड़ने की रणनीति पर चर्चा हुई|
कार्यकर्ता प्रशिक्षण सम्मेलन में उपस्थित पदाधिकारियों में रविन्द्र श्रीवास्तव ,डॉ0रामलखन चौरसिया , डॉ0जावेद अहमद , ज्योति प्रकाश चौबे ,आर0आर0मिश्रा ,कादिर भाई , आलोक श्रीवास्तव , प्रशान्त श्रीवास्तव , अबू तालिब , मोहम्मद अब्बासी , रत्नाकर सिंह ,नेहा सिंह ,अभिलाषा गौतम , आज़मा परवीन ,सुनैना ,शालिनी तिवारी , कन्याकुमारी , मोहम्मद नसीम , मोहम्मद जैद , हरीशचंद्रा ,महिला जिलाध्यक्ष पूनम सिंह , यूथ जिलाध्यक्ष विशाल सिंह यादव , एस0सी0/एस0टी0 प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शशी चंद्रा , आशीष गुप्ता ,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष इस्लाम , दयाशंकर मिश्रा , सुरेश कुमार सरोज ,मोहम्मद शेरू ,विनोद सिंह पटेल ,लालबहादुर सिंह पटेल , गजनफर अब्बास , बसंतलाल बागी , मसूद अख्तर , हरीशचंद्र ,रवि त्यागी ,आलमआरा सिद्दीकी ,अनीता श्रीवास्तव ,ललिता यादव , सुनीता वर्मा , बंदना भारतीया ,राहत , अमित यादव , राहुल सिंह पटेल ,सौरभ सिंह ,अजय कुमार      
आदि लोग रहे|
सभी उपस्थित पदाधिकारियों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र दिया गया|
अभिषेक श्रीवास्तव एवं अखिलेश जायसवाल ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया|
प्रशिक्षण के बाद वरिष्ठ पदाधिकारी मोहम्मद कादिर भाई ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओं के साथ ही शानदार प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन हेतु जिलाध्यक्ष डॉ0अलताफ अहमद एवं जिलामहासचिव नितिन सिंह पटेल के प्रति आभार प्रकट किया|
 #prayagraj_official #prayagrajcity #Prayagraj #lucknow #Lucknow #kaushambi #कौशांबी #prayagrajnews #Kaushambi #प्रयागराज #prayagraj #aap #AamAdmiParty #aamadmiparty #arvindkejriwal #ArvindKejriwal #manishsisodia #ManishSisodia #SanjaySingh #sanjaysingh

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages