जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त डीडीओ के साथ की बैठक - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Aug 3, 2022

जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त डीडीओ के साथ की बैठक

जिलाधिकारी ने राज्य कर विभाग में अभी तक पंजीयन नहीं कराने वाले डीडीओ को दो दिन के अंदर पंजीयन कराने के दिए निर्देश

प्रयागराज: जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में जनपद के समस्त डीडीओ के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में राज्य कर विभाग के उपायुक्त(प्रशासन) राज्य कर व नोडल अधिकारी श्री अरूण कुमार गौतम ने पीपीटी के माध्यम से उत्तर प्रदेश माल एवं सेवा कर अधिनियम की धारा-51 में उल्लिखित टीडीएस के प्राविधानों से परिचित कराते हुए बताया कि ऐसी प्रत्येक कर योग्य संविदा जिसका मूल्य 2.5 लाख से अधिक हो, संविदी को भुगतान करते समय 02 प्रतिशत की टीडीएस राशि की कटौती करना अनिवार्य है। उक्त कटौती के पूर्व प्रत्येक डीडीओ का राज्य कर विभाग में टैन के आधार पर पंजीयन प्राप्त करना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि प्रत्येक डीडीओ जो अभी तक राज्य कर विभाग में पंजीकृत नहीं है, दो दिन के अंदर पंजीयन प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त श्री मनोज कुमार त्रिपाठी द्वारा इस संबंध में विभिन्न शंकाओं का समाधान करते हुये बताया कि यदि कोई टी0डी0एस0 कटौती हेतु उत्तरदायी डी0डी0ओ0 पंजीकृत नहीं है व निर्धारित टी0डी0एस0 राशि की कटौती कर निर्देशानुसार नियत अवधि में जमा नहीं करता है तो उस पर अधिनियम की धारा-122 के अंतर्गत अर्थदण्ड आरोपित हो सकता है। बैठक में अपर आयुक्त ग्रेड-2, राज्य कर प्रयागराज श्री यहिआ अन्सारी, संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) राज्य कर प्रयागराज श्री बालकृष्ण सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
 #DMPrayagraj #dmprayagraj #UPPolice #highcourt #Prayagraj #prayagraj #prayagrajallahabad #prayagrajcity

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages