कैंसर रोग विशेषज्ञों द्वारा कैंसर जागरूकता अभियान - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Aug 3, 2022

कैंसर रोग विशेषज्ञों द्वारा कैंसर जागरूकता अभियान

लखनऊ,नबील कैंसर केयर सेंटर खुर्रमनगर में दिनांक 31 जुलाई 2022 को लिंफोमा सपोर्ट ग्रुप ऑफ इंडिया,नई दिल्ली के तत्वाधान में राजीव गाँधी कैंसर इंस्टीट्यूट एवं रिसर्च सेंटर,नई दिल्ली के कैंसर रोग विशेषज्ञों द्वारा कैंसर जागरूकता अभियान एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया! जिसमे मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ०एन०ए०सिद्दीकी, रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ०स्वरूपा मित्रा, हेमैटोलॉजिस्ट डॉ० नरेंद्र अग्रवाल, कैंसर रोग कॉउंसलर डॉ० शमीम बानो ने उपस्थित लोंगो को कैंसर के प्रति जागरूक किया, लोंगो को कैंसर की प्राथमिक जानकारियां दी गई! नबील कैंसर केयर सेंटर,लखनऊ एवं लिंफोमा सपोर्ट ग्रुप ऑफ इंडिया,नई दिल्ली द्वारा समय समय पर विभिन्न जिलों एवं कस्बों में कैंसर चिकित्सा कैंप लगाकर,जागरूकता शिविर लगाकर एवं अन्य माध्यम से कैंसर के प्रति कार्य करती रहती है! वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ०एन०ए०सिद्दीकी ने कहा कैंसर बहुत सारी बीमारियों के एक बड़े समूह को कहते हैं,जिसमे असामान्य कोशिकाएँ अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं तथा शरीर में अपने आस पास के अंगों में तेजी से फैलने लगती है! शरीर में नई कोशिका और पुरानी कोशिका के बदलाव की प्रक्रिया में कैंसर हो सकता है! आमतौर पर शरीर के किसी भी भाग पर ऊतकों में असामान्य रूप से गाँठ बनना या उभार आना कैंसर हो सकता है! कैंसर के किसी भी लक्षण के दिखने पर उसकी जांच तुरंत करवाए जाने की जरुरत है और कैंसर के लक्षणों को भी आसानी से पहचाना जा सकता है! हम सबकी मुहिम हमारा देश कैंसर मुक्त भारत,आइये हम सब मिलकर इस मुहिम को कामयाब बनायें! जिसमें रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ०स्वरूपा मित्रा ने कहा कि वैसे तो यह बीमारी लाइलाज नहीं है,लेकिन सिर्फ तब तक जब तक कि इसका सही समय पर पता न लग जाए! शरीर में नई कोशिका और पुरानी कोशिका के बदलाव की प्रक्रिया में कैंसर हो सकता है! आज इस कैंप में 30 कैंसर के मरीजों को निःशुल्क परामर्श एवं सलाह दी गई! जिसमें लंग कैंसर,ब्लड कैंसर,ब्रेस्ट कैंसर,रेक्टल कैंसर,ल्यूकिमिया,लिवर कैंसर,एएलएल,सीएमएल,मुख एवं गले का कैंसर आदि तरह के कैंसर मरीज कैंप में आये ! साथ ही जिन्हे खून की जांच की जरुरत पड़ी उनकी निःशुल्क जांच भी करवाई गई! नबील कैंसर केयर सेंटर के निदेशक एवं वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ०एन०ए०सिद्दीकी ने बताया कि राजीव गाँधी कैंसर इंस्टीट्यूट एवं रिसर्च सेंटर,नई दिल्ली के चिकित्सकों के साथ हर माह के प्रथम रविवार को निशुल्क कैंप लगाया जाएगा ! नबील हेल्थ केयर सेंटर के रोहित श्रीवास्तव,शफ़ीक़ अहमद,फार्माकोलॉजिस्ट धनीराम गुप्ता,फ़िज़ियोथेरेपिस्ट रंजन सिंह बिष्ट,लैब टेक्नीशियन प्रभात पांडेय,डिजिटल मार्केटिंग हेड सद्दाम हुसैन,प्रवीण सिंह आदि लोग मौजूद रहे! 
 #Lucknow #lucknow #cancer #rajivgandhicancercare #ansiddiqui

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages