आकर्षक तरीके से बिजली की लाईट से सजाया गया इलाहाबाद उच्च न्यायालय हर जनपद वासी को अपनी ओर आकर्षित कर खुद को गौरवान्वित महसूस करा रहा है - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Aug 13, 2022

आकर्षक तरीके से बिजली की लाईट से सजाया गया इलाहाबाद उच्च न्यायालय हर जनपद वासी को अपनी ओर आकर्षित कर खुद को गौरवान्वित महसूस करा रहा है

प्रयागराज:-देश मना रहा है आजादी का अमृत महोत्सव 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरा देश तिरंगे से सराबोर है। सरकारी गैर सरकारी संस्थान भी अपनी तरह से तिरंगा मय हो गया है प्रयागराज में भी हर् ओर तिरंगा की लंबी कतारे देख मन प्रफुल्लित सब लोगों का हो रहा है। देश को आजाद कराने में वीर सपूतों का जो बलिदान है उसे पूरा देश याद कर रहा है और जश्न मे डूबे हैं प्रत्येक भारतवासी आजाद मुल्क का इलाहाबाद उच्च न्यायालय भी एक साक्षी है जो देश प्रदेश के साथ प्रयागराज की एक अमूल्य धरोहर है इसी धरोहर को बेहद आकर्षक तरीके से बिजली की लाइट से तिरंगा का रूप देकर सजाया गया है जिसे देख प्रत्येक जनपद वासी का ह्रदय प्रसन्न हो रहा है उच्च न्यायालय परिसर में की गई सजावट हर भारतवासी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है जिसे देख उधर से गुजरने वाले हर हिंदुस्तानी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे जिन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से तस्वीर देखी वह भी एक क्षण देखने के लिए उच्च न्यायालय परिसर की ओर चल पड़े हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर उच्च न्यायालय के निबंधक शिष्टाचार आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि हाईकोर्ट आम लोगों के लिए 4 दिन तक बिना किसी पास के खुला है इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने हेतु दो सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। कोई भी व्यक्ति बिना पास के हाई कोर्ट परिसर में सिक्योरिटी चेकिंग के बाद प्रवेश कर सकता। #Prayagraj #AllahabadHighCourt #prayagrajcity #PMOffice #highcourtjudge #CMYogi #Abhilashaguptanandi #DMPrayagraj #kiranrijiju

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages