लेखक सलमान रश्दी पर अमेरिका में हमले के बाद बांग्लादेश के निर्वासित लेखिका तस्लीमा नसरीन का आया बयान - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Aug 13, 2022

लेखक सलमान रश्दी पर अमेरिका में हमले के बाद बांग्लादेश के निर्वासित लेखिका तस्लीमा नसरीन का आया बयान

प्रयागराज:-एजेंसी:-द सैटेनिक वर्सेज के लेखक सलमान रशदी पर अमेरिका के न्यूयॉर्क में चाकूओं से

  हमला हो गया उनकी हालत बेहद नाजुक है। रशदी के द्वारा लिखी गई किताब के बाद पूरे दुनिया में इस्लाम के मानने वालों में जबरदस्त नाराजगी देखी गई थी उस समय ईरान के राष्ट्रपति ने भी उनके द्वारा लिखी गई किताब पैगंबर मोहम्मद की शान में गुस्ताखी बताई गई और पुस्तक प्रकाशन के 1 साल बाद उन्हें कत्ल करने वालों को इनाम देने का फतवा जारी किया था। बात सन 1988 की है तब से अब तक वह विदेश में ही निवास कर रहे थे और उनको विशेष दर्जे की सुरक्षा मिली हुई थी बावजूद इसके अमेरिका के न्यूयॉर्क जैसे शहर में उन पर हमला बेहद चिंता का विषय है इस हमले से बांग्लादेश की लेखिका तस्लीमा नसरीन ने चिंताजनक बताते हुए कहा कि मुझे मालूम हुआ कि सलमान रशदी जी पर न्यू यॉर्क जैसे शहर में हमला हुआ जिससे मैं स्तंमध हूं। नसरीन ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा भी होगा वह पश्चिम देश में रह रहे थे उन्हें 1989 से उच्च श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है अगर उन पर हमला हुआ तो माना जा सकता है कि इस्लाम की आलोचना करने वाला चाहे वह किसी भी देश में कोई भी व्यक्त हो वह सुरक्षित नहीं है.? इस हमले से मैं चिंतित हूं।
 #salmanrushdie #tasleemanasreen

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages