LuLu माल में नमाज पढ़ते लोगो की वीडियो वायरल होने पर विश्व हिंदू महासभा ने दी चेतावनी बंद की जाए नमाज वरना सुंदर पाठ करेगा हिंदू समाज - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Jul 14, 2022

LuLu माल में नमाज पढ़ते लोगो की वीडियो वायरल होने पर विश्व हिंदू महासभा ने दी चेतावनी बंद की जाए नमाज वरना सुंदर पाठ करेगा हिंदू समाज

लखनऊ ब्यूरो:-भारत लोकतांत्रिक देश है यहां के संविधान में सभी मजहब के लोगों को अपने धर्म अनुसार रहने का अधिकार मिला हुआ किंतु इन दिनों कुछ लोग इसी अधिकार को छिनने में लगे हुए हैं और वह पूरे भारत में स्वयं का कानून चलाना चाहते जो भारत की एकता अखंडता पर गंभीर चोटे है। बीते दिनों लखनऊ में एक बड़े शॉपिंग मॉल का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया जिसमें कई कैबिनेट मंत्री ने हिस्सा लिया काफी बड़े एरिया में स्थापित लुलु मॉल में हजारों लोगों को रोजगार मिला जहां पर हर तरह की सुविधा दी गई है माल के मालिक ने माल के अंदर ही एक थोड़ी जगह सुरक्षित कर दिया है जहां पर मॉल में कार्यरत अथवा आने वाले लोगों की धार्मिक मान्यता अनुसार पूजा या इबादत कर सकते हैं अल्प समय में। बीते 24 घंटे से सोशल मीडिया में मॉल के अंदर नमाज पढ़ते लोगों की वीडियो वायरल हुई तो हिंदू महासभा ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इस पर रोक लगाने की मांग कर दी और कहा कि अगर वहां पर लोग नमाज पढ़ेंगे तो हम सुंदर पाठ भी करने से नहीं रुकेंगे हिंदू महासभा द्वारा दी गई धमकी देश ही नहीं विदेश में भी तेजी से वायरल हो रही है अब सवाल यह उठता है कि क्या भारत में किसी भी धर्म के मानने वाले अपना व्यवसाय शुरू करते हैं और अपनी कमाई से खरीदी गई संपत्ति पर अपनी स्वेच्छा से पूजा करने अथवा इबादत करने के लिए एक जगह निर्धारित करते हैं तो क्या ये गलत है..? अगर नहीं तो सरकार को चाहिए की दुर्भावना वश दी जा रही धमकी अविलंब रोक लगाएं वरना जिस तरह से अपने देश में कुछ कट्टरपंथी लोगों ने माहौल बनाने का प्रयास शुरू किया है इससे हमारी एकता भाईचारे की सांप्रदायिक सौहार्द पर आंच तो आएगी ही अर्थव्यवस्था पर भी अवश्य असर पड़ेगा वैसे भी गैर सरकारी आंकड़ा यह बताता है कि भारत से कई नामचीन विदेशी कंपनियों ने अपना व्यापार खत्म कर यहां से पलायन कर चुके हैं अब जबकि कुछ लोग निवेश कर भारत की बढ़ती बेरोजगारी खत्म करने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं ऐसे में हमें इस बात पर गंभीरतापूर्वक विचार करना होगा कि हमारे देश और प्रदेश में ऐसा माहौल बने अमनो अमान रहे। कट्टरपंथी चाहे वह किसी भी समुदाय के लोग हो वह देश के लिए खतरा है उनको कतई ना खड़ा होने दे अगर वह कहीं पर भी अपनी मनमानी करते दिख रहे हैं तो उन पर अंकुश अवश्य लगाएं वरना निवेश करने वाले लोग अन्य देशों की तरफ देखना पसंद करेंगे ना कि उस देश में जहां पर छोटी सी छोटी बातों को सांप्रदायिक रंग देकर दूसरी शक्ल देने लगते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages