पाट देंगे नफरत की वह गहरी जितनी भी खाई होगी - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Jul 24, 2022

पाट देंगे नफरत की वह गहरी जितनी भी खाई होगी

कौन कहता है कि हम में तुम में जुदाई होगी
यह हवा जरूर किसी दुश्मन ने उड़ाई होगी
हमने भी कर लिया है अहद

फतेहपुर ब्यूरो:-पूरी दुनिया में भारत अकेला ऐसा देश है जहां थोड़ी-थोड़ी दूरियों पर भाषा बदल जाती है शैली बदल जाती है तौर तरीका बदल जाता है बावजूद इसके हर धर्म के लोग एक दूसरे के दुख दर्द में शामिल होकर जिस तरह से मानवता का धर्म अपनाकर एक दूसरे के गम व खुशी में शामिल होते हैं ऐसी मिसाल किसी अन्य देशों में ना देखने को नहीं सुनने को मिलती है शायद यही कारण है कि आज जहां पूरी दुनिया में अफरा-तफरी का माहौल है वही अपना वतन हिंदुस्तान के लोग चट्टान की तरह खड़े हुए हैं और किसी भी तरह की परेशानी दुश्वारियां आने पर अपने देश को बचाने के लिए जी जान से लगे रहते इसका एक छोटी सा उदाहरण फतेहपुर में मुसलमानों ने जुम्मा की नमाज के बाद पेश किया जब मुस्लिम बस्तियों से कांवरियों का जत्था गुजरा तो उन पर मुसलमानों ने पुष्प वर्षा की वह फूल देकर हमने भाईचारा का संदेश दिया इतना ही नहीं पैदल चलकर बाबा भोलेनाथ की नगरी को खोज करने वाले कावड़िए भाइयों की तकलीफों को समझते हुए उनके पैरों में मल हम भी लगाया यह नजारा देख हर आने जाने वाले लोग किसान से यह शब्द निकला यह सांप्रदायिक सौहार्द सदैव बना रहे हमारा देश तरक्की करें बुलंदी पर पहुंचे यही हम भारतीयों की पहचान है कि हम मिलजुल कर एक दूसरे के दुख दर्द में शामिल हो सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे यही हमारी शक्ति है ताकत है इससे हम सबको अपने प्यारे भारत को बल मिलता है।
 #Lucknow #varanasi #प्रयागराज #कौशांबी #Fatehpur

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages