सारे नियम कानून ध्वस्त कर टेलीफोन मोबाइल बिजली पानी की लाइन होने के बावजूद जल निगम अफसरों ने कैसे बोरिंग की दी अनुमति..? - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Jul 30, 2022

सारे नियम कानून ध्वस्त कर टेलीफोन मोबाइल बिजली पानी की लाइन होने के बावजूद जल निगम अफसरों ने कैसे बोरिंग की दी अनुमति..?

प्रयागराज:-सरकारी पैसे की कैसे बर्बादी होती है यह सरकारी विभाग के अफसर व कर्मचारी की कार्यशैली देखने के बाद सहज अनुभव हो जाता है जैसे कि इन दिनों जलकल विभाग की ओर से वार्ड में उचित स्थान उपलब्ध होने के बावजूद नियम कानून को दरकिनार कर जीटी रोड के फुटपाथ पर उस स्थान पर बोरिंग कराने की अनुमति दे दी गई जहां पर विद्युत विभाग टेलीफोन विभाग रिलायंस तथा पानी की लाइन मौजूद है बावजूद इसके उसी स्थान पर खुदाई करी जा रही है खुदाई के दौरान साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सारी लाइने दिख रही है आखिर किसके कहने पर किसके इशारे पर तमाम नियम कानून को ध्वस्त करने के बाद बोरिंग कराई जा रही है बोरिंग शुरू हुई तो नीचे से मिट्टी खिसकना शुरू हो गई। कार्य शुरू नहीं हुआ इस कारण से बाधित हो गया खुदाई करने वाले बता रहे हैं दोनों ओर तेजी से मिट्टी खिशक रही है क्योंकि यहां पर पहले से तीन चार विभागों ने लाइने डाल रखी है इसलिए पानी डालते साथ जहां-जहां पोल है वह जगह बना ले रहा है गौरतलब है कि इसी वार्ड में सबसे उचित स्थान गुड़िया तालाब जो गुरुद्वारे से संभवत 200 मीटर होगा किंतु कुछ हटवादी किस्म के लोगों ने अपनी वाहवाही के चक्कर में इस तरह जबरदस्ती जीटी रोड पर मनमानी तरीके से अफसरों को दबाव में लेकर बोरिंग के लिए खुदवाई शुरू करा दी जहां पर संभव है कि कोई हादसा अवश्य हो जाए बगल में गुरु तेग बहादुर गर्ल्स खालसा इंटर कॉलेज है जहां सैकड़ों की तादाद में बच्ची पड़ती है ठीक उसी के बगल में गहरा गड्ढा खोद दिया गया है जहां पर ट्यूबवेल की खुदाई हो रही है उसके बगल में नगर निगम का बिजली का खंबा दिन-ब-दिन टेढ़ा होता जा रहा है जो किसी भी समय गिर सकता है जिससे कोई भी दुर्घटना घट जाए जो कोई ताज्जुब नहीं किंतु झंडा ऊंचा रहे हमारा इसी पद्धति पर चलकर कुछ लोग सारे नियम कानून को धता बताते हुए जबरन विभाग के अफसरों को दबाव में लेकर एक पूर्व मंत्री का नाम लेकर इस तरह का कार्य करा रहे हैं लेकिन जब कोई हादसा हो जायेगा तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा पूर्व मंत्री विभाग के अफसर जेई या छुटभैय्ए.....जी

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages