डॉक्टर डे के मौके पर डा०एन० ए०सिददीकी ने कैंसर डेंगू कोरोना के मरीजों को मुफ्त इलाज के साथ सलाह दी - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Jul 1, 2022

डॉक्टर डे के मौके पर डा०एन० ए०सिददीकी ने कैंसर डेंगू कोरोना के मरीजों को मुफ्त इलाज के साथ सलाह दी

                                    
  लखनऊ :-भारत में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस एक बड़ा जागरूकता अभियान है जो सभी को मौका देता है,डॉक्टरों की भूमिका, महत्त्व और जिम्मेदारी के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ ही साथ चिकित्सीय पेशेवर को इसके नजदीक आने और अपने पेशे की जिम्मेदारी को समर्पण के साथ निभाने के लिए प्रोत्साहित करता है! सम्पूर्ण चिकित्सीय पेशे के लिए सम्मान प्रकट करने के लिए डॉ० बिधान चंद्र रॉय की याद में इस दिन को मनाया जाता है! राष्ट्रीय चिकित्सीय दिवस के रूप में हर वर्ष १ जुलाई को पहचान और मनाये जाने के लिए 1991 में भारतीय सर्कार द्वारा डॉक्टर्स दिवस की स्थापना हुई थी! भारत के प्रशिद्ध चिकित्सक डॉ० बिधान चंद्र रॉय को श्रद्धांजलि और सम्मान देने के लिए १ जुलाई को उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर डॉक्टर्स डे मनाया जाता है! यह जानकारी आज वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ०एन०ए०सिद्दीकी ने कही! आज नबील कैंसर केयर सेंटर,खुर्रमनगर में डॉक्टर्स डे मनाया गया,जिसमे डॉ०एन०ए०सिद्दीकी ने डॉ० बिधान चंद्र रॉय को श्रद्धांजलि दी और केक काटकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की! आज डॉक्टर्स डे के मौके पर डॉ०एन०ए०सिद्दीकी ने उपस्थित लोंगो को कैंसर,डेंगू, कोरोना आदि बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं उसके बचाव के बारे में बताया! आज डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में नबील कैंसर केयर सेंटर में कैंसर जागरूकता अभियान के तहत फ्री हेल्थ कैंप का भी आयोजन किया गया,आज डॉ०एन०ए०सिद्दीकी ने अपनी ओपीडी में बिना फीस के कैंसर मरीजों को देखा और सलाह दी! इस कार्यक्रम में नबील कैंसर केयर सेंटर के रोहित श्रीवास्तव,रंजन सिंह बिष्ट,शफ़ीक़ अहमद,प्रभात पांडेय, सुमित शुक्ला,ज़ुहैर रिज़वी आदि लोग उपस्थित रहे! वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ०एन०ए०सिद्दीकी ने डॉक्टर्स डे के मौके पर लखनऊ के अन्य अस्पतालों जैसे अवध हॉस्पिटल-मल्टीस्पेशियलटी सेंटर,वेलकेयर हॉस्पिटल, स्काइलाइन हॉस्पिटल में भी केक काटकर डॉक्टर्स डे मनाया एवं जानकारी दी!

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages