पुराने शहर के कुछ एरिया में पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दो मोहल्लों तक प्रदर्शनकारियों को सीमित रख आला अफसरों ने शहर को बड़े बवाल से बचाया - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Jun 11, 2022

पुराने शहर के कुछ एरिया में पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दो मोहल्लों तक प्रदर्शनकारियों को सीमित रख आला अफसरों ने शहर को बड़े बवाल से बचाया

प्रयागराज:-पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी से नाराज मुसलमानों ने देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन कर भाजपा प्रवक्ता के गिरफ्तारी की मांग की इसी बात को लेकर प्रयागराज में भी कुछ समाज विरोधी तत्वों ने विशेष वर्ग के युवा पीढ़ीयों को एक खास स्थान पर पहुंचने का मैसेज दिया। जिसके बाद शुक्रवार के दिन शहर के अलग-अलग इलाकों से 1:00 बजे के बाद से नौजवानों का भारी हुजूम शौकत अली रोड इस्लामिया कालेज चौराहा की ओर बढ़ने लगा यूं तो जिला प्रशासन ने पहले से ही अर्ध सैनिक बल पीएसी व सिविल पुलिस पर्याप्त मात्रा में तैनात कर रखा था किंतु जिस तरह से 2:00 से 3:00 के बीच युवा वर्गों का हुजूम उमड़ा जिसे काबू करना अपने आप में कठिन काम है किंतु 1 वर्ग व समुदाय के लोग जब किसी स्थान पर इकट्ठा होते हैं तो उसे मैनेज करने में वही अफसर सफलता पाता है जिसको महारत हासिल और प्रयागराज के बड़े अफसरों ने काफी धैर्य और संयम का परिचय देते हुए बखूबी इस काम को करने में सफल रहे जिसके फलस्वरूप आज पूरे शहर में पूरी तरह से अमन-चैन है सिर्फ कुछ मोहल्लों को छोड़कर जहां पर असामाजिक तत्वों ने पथराव किया। इस बात की चर्चा पूरे शहर के हर वर्ग के लोग खासकर इस्लाम के मानने वाले कर रहे है
 शौकत अली मार्ग पर रहने वाले लोगों की माने तो नई उम्र के लड़के जो पत्थर बाजी में लिप्त थे उन्होंने पुलिस को निशाना बनाकर जिस तरह से पथराव किया अगर उसके जवाब में पुलिस बल के जवान कोई कदम उठाते तो कौम के नौजवानों को भारी हानि उठानी पड़ती इसलिए पुलिस के आला अफसरों की मौजूदगी में जिस तरह से अफसरों थानेदारों आरएएफ व पुलिस के जवानों ने संयम का परिचय दिया शायद उसी का नतीजा है कि आज शहर के दो मोहल्लों को छोड़कर पूरे जिले में हमेशा की तरह लोग आते जाते दिख रहे हैं धंधा कर रहे हैं कहीं किसी प्रकार की कोई तनाव नहीं है इसकी जितनी प्रशंसा डीएम एसएसपी एसपी एडीजी व संवेदनशील क्षेत्र में तैनात पुलिस अफसरों की की जाए वह कम है अब जबकि वारदात हो चुकी है शायद 37लोगों को चिन्हित किया गया है 68 लोगों के खिलाफ f.i.r. हुई है जिनके ऊपर विभिन्न धाराएं लगाई गई है 1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है ऐसे में लाज़मी है कि कुछ निर्दोष लोग भी इसके चपेट में आए किंतु आला अफसरों ने बुद्धिजीवियों समाजसेवियों को आश्वस्त किया है किसी भी वर्ग का कोई भी व्यक्त बेकसूर पकड़ा नहीं जाएगा जांच में पूरी तरह से निष्पक्षता बरती जाएगी और उसी व्यक्ति को दंडित किया जाएगा जो दोषी है जिसने अमन अमन को खराब किया है।
 #Lucknow #varanasi #प्रयागराज #कौशांबी #myyogi #myyogiadityanath #commissioner #UPPolice #dgp #dgpt #ssp #SSP #adg #ADG #gangajamuni #gangajamunitehzeeb #prayagrajcity #Prayagraj #prayagraj #dmprayagraj #uppolice #lucknow

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages