कैंसर ड्रग - कैंसर का 100 फीसदी कारगर इलाज मिलने की खबर कितनी सच - डॉ० एन० ए० सिद्दीकी - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Jun 9, 2022

कैंसर ड्रग - कैंसर का 100 फीसदी कारगर इलाज मिलने की खबर कितनी सच - डॉ० एन० ए० सिद्दीकी

लखनऊ,09.06.2022। अमेरिका में रेक्टल कैंसर यानी मलद्वार के कैंसर से पीड़ित 18 मरीजों पर डॉस्टरलिमैब दवा का ट्रायल किया गया,जिसमे वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि डॉस्टरलिमैब दवा से कैंसर का ट्यूमर छह महीने में ही ख़तम हो गया! हाल ही में न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ़ मेडिसिन में एक रिसर्च छपी है जिसमें कैंसर का इलाज मिलने का दावा किया गया है! इस रिसर्च में वैज्ञानिकों ने रेक्टल कैंसर यानी मलद्वार के कैंसर के 18 मरीजों पर डॉस्टरलिमैब (Dostarlimab) दवा का ट्रायल किया गया! जिसके आधार पर कहा गया है कि इस दवा से सिर्फ 6 महीने में ही कैंसर कारक ट्यूमर पूरी तरह समाप्त हो गया है! रिसर्च में शामिल वैज्ञानिकों का कहना है कि ट्रायल के बाद जब मरीजों का इंडोस्कोपी,पेट स्कैन और एमआरआई कराया गया तो ट्यूमर नहीं मिला! स्टडी में शामिल डॉ० लुइस डियाज़ का कहना है कि डॉस्टरलिमैब ऐसी दावा है,जिससे कैंसर का सफाया हो गया है! इस रिसर्च के प्रकाशित होने के बाद कई लोंगो का कहना है कि कैंसर का इलाज़ मिल गया है,लेकिन क्या यह अनुमान सही है? लखनऊ के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ०एन०ए०सिद्दीकी ने कहा कि ये दावा एक उम्मीद की किरण जरूर है,लेकिन फिलहाल यह कहना उचित नहीं है कि कैंसर का इलाज़ मिल गया है!
 इस दावा को सिर्फ 18 मरीजों पर ही इस्तेमाल किया गया है और अभी इसके असर को कम से कम अगले पांच साल तक देखने की जरुरत है! अगर अगले पांच साल तक इन मरीजों में कैंसर नहीं मिलता या पुनरावृत्ति नहीं होती तभी कहा जा सकता है कि इस सिंगल ड्रग से कैंसर का इलाज़ हो गया है! ऐसे में हमें इतना ज्यादा उत्साहित होने कि जरुरत नहीं है,यह भी तय करना या मान लेना गलत है कि कैंसर का इलाज़ मिल गया है! आज कल ये खबर जिस तरह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही है वह गलत है! डॉ०एन०ए०सिद्दीकी सैकड़ों लोग व्हाट्सप्प और कॉल करके मुझसे पूछ भी रहे हैं और जानकारी भी दे रहे हैं! अभी इस दवा का प्रयोग सिर्फ रेक्टल कैंसर के मरीजों पर हुवा है,इस आधार पर ये यह कहना उचित नहीं होगा कि यह दवा सभी कैंसर पर काम करेगा! इससे पहले भी इसी प्रकार कि एक ड्रग और आयी थी जिसमें दावा किया गया था कि दवा कैंसर पर 100 फीसदी कारगर है,लेकिन कुछ समय बाद ही उस दवा का असर नहीं रहा और वह अगले चरण के ट्रायल में कामयाब नहीं हो पाई! डॉ० एन० ए० सिद्दीकी ने कहा कि यह अभी एक रिसर्च है वह भी सिर्फ रेक्टल कैंसर के लिए सभी प्रकार के कैंसर के लिए,इस आधार पर अभी इसे अनुशंसित नहीं कर सकते! यह जानकारी नबील कैंसर केयर सेंटर,खुर्रमनगर,लखनऊ के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ०एन०ए०सिद्दीकी ने दी!
 #cancer #cancer #doctor

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages