UPSTF की प्रयागराज यूनिट ने IPL सट्टेबाज़ों के गैंग का किया भंडाफोड़, सरगना समेत 6 गिरफ़्तार, 3 लाख रुपए, 14 मोबाइल, लैप्टॉप, टीवी बरामद - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

May 12, 2022

UPSTF की प्रयागराज यूनिट ने IPL सट्टेबाज़ों के गैंग का किया भंडाफोड़, सरगना समेत 6 गिरफ़्तार, 3 लाख रुपए, 14 मोबाइल, लैप्टॉप, टीवी बरामद

#प्रयागराज : यूपी एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट के हाथ लगी बड़ी सफलता,IPL के मैचों में हार-जीत समेत अन्य गतिविधियों में सट्टा लगाने वाले गैंग का पर्दाफ़ाश करते हुए गिरोह के सरग़ना समेत 6 सदस्यों को टैगोर टाउन से गिरफ़्तार किया। उनके कब्जे से सट्टे के 3 लाख 16 हजार रुपए, टीवी, 14 मोबाइल, लैप्टॉप और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। 

जानकारी हो कि आज सुबह ही जॉर्ज टाउन थाना प्रभारी समेत 4 कांस्टेबल को आदेश के बावजूद सट्टेबाज़ों पर कार्यवाही न करने के लिए निलम्बित किया गया था।

एसटीएफ़ प्रयागराज सिओ नवेंदु सिंह ने बताया की मुखबिर की सूचना पर जॉर्ज टाउन थाना क्षेत्र के टैगोर टाउन इलाक़े में छापा मारकर सट्टेबाज़ों को पकड़ा गया 

पूछताछ में गैंग लीडर विकास केसरवानी बताया कि राजस्थान से लाइन प्राप्त कर वो प्रयागराज में सट्टे का संचालन करता है। 

गिरोह का सदस्य अम्बर कुमार यादव सट्टेबाज़ी के दौरान मैनेजर का काम करता है। आरोपी शुभेंद्र और हिमांशु इनके सहयोगी हैं। 
आरोपी रंजित यादव और शिवम् चौरसिया हार-जीत के रुपयों का कलेक्शन करते हैं और साथ ही सट्टा लगाने वालों द्वारा लगाए गए रुपयों को धोखे से हड़प भी जाते हैं।
अन्य आरोपी धर्मेंद्र के मकान में यह अवैध कारोबार चल रहा था। और वह इसका हिस्सा भी लेता था। 

जॉर्ज टाउन थाने में इनके ख़िलाफ़ मुकदमा लिखा है।
UP Police #prayagrajcity

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages