विभागीय कार्यों के प्रति रुचि ना लेने व सरकारी कार्यों में उदासीनता से नाराज़ सीएम योगी ने DGP को किया पदमुक्त - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

May 11, 2022

विभागीय कार्यों के प्रति रुचि ना लेने व सरकारी कार्यों में उदासीनता से नाराज़ सीएम योगी ने DGP को किया पदमुक्त

#लखनऊ: यूपी सीएम योगी का एक्शन पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को शासकीय कार्यों की अवहेलना करने,विभागीय कार्यों में रुचि न लेने एवं अकर्मण्यता के चलते DGP पद से मुक्त करते हुए डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर भेजा गया। कई दिनों से अवकाश पर चल रहे थे मुकुल गोयल। बता दें कि पिछले महीने जब क़ानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक महत्वपूर्ण मीटिंग बुलाई तो गोयल को नहीं बुलाया गया था, तभी से चर्चा थी कि उनके दिन गिनती के रह गए हैं अब सीएम के करीबी एक IPS अफ़सर को नया DGP बनाने पर विचार चल रहा है।लखनऊ में हज़रतगंज के थानेदार को बदलने को लेकर भी मुकुल गोयल विवादों में रहे थे तब सीएम योगी ने कहा था कि थानेदार की पोस्टिंग से दूर रहें। फिलहाल जल्द ही पैनल UPSC को भेजा जाएगा, देवेंद्र सिंह चौहान का नाम दावेदारों में सबसे ऊपर है। प्रदेश में कब-कब हटाएं गए डीजीपी 2012 में बृजलाल को हटाया गया,2013 में अम्बरीश शर्मा को पद से हटाया गया,2017 में जावीद अहमद हटाए गए,2022 वर्तमान में मुकुल गोयल हटाए गए,अब डीजीपी का कार्यभार एडीजी लॉ एंड ऑर्डर,प्रशांत कुमार नए डीजीपी तैनात होने तक संभालेंगे। अब कौन बनेगा उत्तर प्रदेश का नया डीजीपी, डीजीपी के लिए 4 नाम चर्चा में डीजी इंटेलिजेंस डीएस चौहान, डीजी भर्ती बोर्ड आरके विश्वकर्मा, डीजी सीबीसीआईडी जीएल मीना और डीजी जेल आनंद कुमार

 #dgpup #PrashantK_IPS90 #IPS_Association #AwasthiAwanishK Home Department UP 

MYogiAdityanath UP Police

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages