विधानसभा के बजट सत्र में योगी और आजम खान होंगे आमने-सामने..? - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

May 21, 2022

विधानसभा के बजट सत्र में योगी और आजम खान होंगे आमने-सामने..?

#लखनऊ: राजनीतिक जानकारों की माने तो उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने बड़े-बड़े वक्ता एंकर उन्हें अपने जाल में फसाने की कोशिश में खुद फंस जाते हैं क्योंकि योगी के पास शब्दों का अथाह भंडार है ठीक इसी तरह पूर्व कैबिनेट मंत्री 27 महीना जेल काटकर रिहा हुए आजम खान के बारे में भी लोगों का नजरिया है जिन्हें पत्रकारिता का पुरोधा माना जाने वाले पत्रकार भी अपनी बातों में उलझाते उलझाते खुद ही उलझते हुए लोगों ने देखा है कहा जाता है कि इनके पास भी अल्फाजों का खजाना है। अब जबकि आज़म खान रिहा हो कर अपने घर पहुंच गए हैं ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही लखनऊ आएंगे इससे कयास बाजी का दौर शुरू हो गया है कि बजट सत्र में दोनों नेता आमने-सामने होंगे..? आजम खान ऐसे वक्त सलाखों से बाहर हैं जब 72 घंटे बाद विधानसभा सत्र शुरू होने वाला यानी 23 मई से जो 31 मई तक चलेगा इस दौरान योगी हुकूमत दूसरे कार्यकाल का बजट भी पेश करेगी। हालांकि घर पहुंचने के बाद आदम ख़ान ने हिमायती से कहा तबीयत नासाज है डॉक्टर को दिखाना है उसके बाद कुछ सोचेंगे बावजूद इसके उनके समर्थकों को पूरी उम्मीद है कि वह बहुत जल्द लखनऊ पहुंचकर विधानसभा सत्र की कार्यवाही में भाग लेंगे लेकिन सबसे अहम बात यह है चुनाव जीतने के बाद जेल में होने की वजह से उन्होंने अभी शपथ नहीं लिया और विधानसभा सत्र में शामिल होने से पूर्व शपथ लेना पड़ेगा अब देखना यह है कि शपथ कब लेंगे और 23 मई से 31 मई तक चलने वाला विधानसभा सत्र में वह शामिल होंगे या नहीं अगर शामिल होते हैं तो फिर वह क्या सपा लीडर व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ होंगे..? या फिर सीतापुर जेल पहुंचकर दरियादिली दिखाते हुए आजम खां को रिसीव करने पहुंचे अखिलेश के चाचा शिवपाल के साथ वह बैठेंगे इस बारे में अफवाहों का बाजार गर्म है। कहा जा रहा है कि वह जल्द ही कोई फैसला लेंगे कि अखिलेश के साथ रहेंगे या उनके चाचा के साथ जबकि उनके भाई ने पहले ही अखिलेश पर मुस्लिम विरोधी का इल्जाम लगाकर सियासत में अजीब हलचल पैदा कर दी है फिलहाल आजम खां के रिहा होने के बाद पूरे प्रदेश के विशेष वर्गों में एक नई ऊर्जा देखने को मिल रही है लेकिन आजम खां के रिहा होने के बाद सपा भाजपा के लीडर को उस पल का बेसब्री से इंतजार है जब प्रदेश के दो अलग-अलग वर्गों के फायरब्रांड लीडर आमने सामने होंगे वह पल देखने को उत्सुक है पुराने मेंबर आफ असेंबली व विधानसभा में चुनकर पहली बार आए सियासत दा।
 #azamkhan #AzamKhan #yogiadityanath #YogiAdityanath #Budget2022 #budget #up #Lucknow#prayagraj#prayagrajcity

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages