माशूका का शौक पूरा करने के लिए करते थे वाहन चोरी, पुलिस की गिरफ्त में आया टाइगर वाहन चोर गैंग - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

May 22, 2022

माशूका का शौक पूरा करने के लिए करते थे वाहन चोरी, पुलिस की गिरफ्त में आया टाइगर वाहन चोर गैंग


#प्रयागराज: पुलिस ने एसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो रईस घर की भोली भाली युवतियों को प्रभावित करने के लिए गाड़ियों की चोरी करता था और इसे बेचकर उससे अर्जित की गई रकम लड़कियों पर उड़ाता था बीते कई दिनों से शहर में वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही थी जिस पर एसएसपी अजय कुमार ने गहराई से जांच पड़ताल की और वाहन चोर में लिफ्ट लोगों के बारे में जांच पड़ताल शुरू की अथक प्रयासों के बाद 9 युवकों का एक गैंग पकड़ में आया जिसका नाम टाइगर वाहन चोर गैंग है। आपको बता दें कि शातिर चोरों की कब्जे से दो दर्जन वाहन बरामद हुए हैं जिनकी कीमत 20,00,000 से भी अधिक बताई जा रही है थाना कर्नलगंज व सिविल लाइंस की संयुक्त टीमों को बड़ी सफलता हाथ लगी आधा दर्जन बदमाशों का बड़ा ही शातिर वाहन चोरी गैंग सरगना विवेक पाल उर्फ टाइगर समेत दबोचा गया बदमाशों का सरगना विवेक पाल उर्फ टाइगर बीएससी की पढ़ाई कर रहा है पिक्सेल लैब नामक android.app के इस्तेमाल से फर्जी आरसी बनाने में माहिर है विवेक,विवेक पाल उर्फ टाइगर ने पहले मनीष को गैंग से जोड़ा विवेक और मनीष मिलकर चोरियां करते थे बाकी चार बदमाश इन्हें 25 30,000 प्रति गाड़ी के रेट से गांव के लोगों को बेच देते थे इस प्रकार 6 बदमाशों वाला टाइगर गैंग बहुत तेजी से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था प्रयागराज पुलिस शानदार सफलता हासिल करते हुए कुल 24 मोटरसाइकिल बरामद की बरामद करने वाले दो थानों में कर्नलगंज व सिविल लाइंस की पुलिस टीमों को 25-25 हजार का इनाम एसएसपी प्रयागराज द्वारा दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages