हिंदू पक्ष की 4 महिला पक्षकार ने ज्ञानवापी मस्जिद में पुनः सर्वे कराने को कोर्ट में दी अर्जी - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

May 17, 2022

हिंदू पक्ष की 4 महिला पक्षकार ने ज्ञानवापी मस्जिद में पुनः सर्वे कराने को कोर्ट में दी अर्जी

#वाराणसी: पूरे देश में ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण को लेकर बहस का दौर जारी है जहां एक पक्ष दावा कर रहा है कि वहां शिवलिंग है तो दूसरा पक्ष इसे कोरी बकवास बता रहा अदालती आदेश के बाद ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे 1 दिन में पूरा नहीं हुआ तो दूसरे दिन भी हुआ उस दिन भी नहीं तो तीसरे दिन सर्वे समाप्त हुआ जिसकी रिपोर्ट 17 मई को अदालत में पेश होनी है। इस बीच इसके पहले की अदालत में पेश होने वाली सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर कोई फैसला अदालत ले या दिशा निर्देश जारी करें इससे पूर्व हिंदू पक्ष ने पुनः जिस स्थान पर शिवलिंग मिलने का दावा किया जा रहा है उसके पूरब की दीवार व नंदी के मुंह की तरफ से तहखाना व तहखाने के उत्तरी दीवार को हटाकर सर्वे की मांग की गई है। याचिकाकर्ता तीन लोग हैं और तीनों महिला जिनमें रेखा पाठक. सीता साहू. मंजू व्यास शामिल है। अब देखना यह है कि पूर्व में दिए गए आदेशानुसार हुए सर्वे की रिपोर्ट देखकर अदालत कोई फैसला सुनाएगी अथवा महिलाओं द्वारा पुनः सर्वे करने के लिए दाखिल याचिका स्वीकार कर फिर कोई आदेश सुनाएगी..?
#GyanvapiMasjid

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages