विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में लोहार, बढ़ई, दर्जी, नाई, हलवाई, राजमिस्त्री एवं कुम्हार ट्रेडों में 06 दिन के कौशल विकास प्रशिक्षण कराये जाने के सम्बन्ध में चयन हेतु साक्षात्कार 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक - शहरे अमन

अपने जीवन को शानदार बनाएं, समाचार पत्र पढ़ें

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Apr 23, 2022

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में लोहार, बढ़ई, दर्जी, नाई, हलवाई, राजमिस्त्री एवं कुम्हार ट्रेडों में 06 दिन के कौशल विकास प्रशिक्षण कराये जाने के सम्बन्ध में चयन हेतु साक्षात्कार 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक


योजनान्तर्गत पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करने वाले हस्तशिल्पी/कारीगर निर्धारित दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार में उपस्थित हो

प्रयागराज: उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र श्री अजय कुमार चैरसिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना वर्ष 2022-23 में लोहार, बढ़ई, दर्जी, नाई, हलवाई, राजमिस्त्री एवं कुम्हार, ट्रेडों में 06 दिन के कौशल विकास प्रशिक्षण कराये जाने के सम्बन्ध में चयन हेतु साक्षात्कार दिनांक 25 अप्रैल 2022 से 27 अप्रैल 2022 तक प्रातः 11ः00 बजे से सांय 05ः00 बजे तक कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, 05 नया कटरा, प्रयागराज में आयोजित किया जा रहा है।
उपरोक्त ट्रेडों से सम्बन्धित हस्तशिल्पी/कारीगर जिन्होंने योजनान्तर्गत पोर्टल पर आनलाइन आवेदन किया है, वे अपने आवेदन पत्र की प्रति, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (सम्बन्धित जाति से अन्य होने पर वार्ड के सभासद अथवा ग्राम प्रधान द्वारा निर्गत अनुभव प्रमाण पत्र) तथा बैंक पासबुक की छाया प्रति सहित साक्षात्कार में उपस्थित होने का कष्ट करें। साक्षात्कार में अनुपस्थित आवेदकों के आवेदन पर विचार किया जाना सम्भव नहीं होगा।
विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, प्रयागराज के पटल सहायक से मोबाइल सं0 7521984368 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
 #प्रयागराज #कौशांबी #Lucknow

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages